कन्नौज: व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए डीएम ने जिले भर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने तिर्वा तहसील, उमर्दा ब्लॉक कार्यालय, जिले की गोशालाओं, पोस्टमार्टम हाउस और स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान व्यवस्थाएं सुलभ न मिलने पर डीएम ने जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
गोशालाओं के मजदूरों को दो माह से नहीं मिला वेतन
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने वृहद गोसंरक्षण केन्द्र जसपुरापुर सरैया पुरसा विकास खण्ड जलालाबाद का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोशाला में सोलर लाइट लगवाने, बाउण्ड्री बनवाने और पौधरोपण के निर्देश दिए. साथ ही गोशाला में काम कर रहे लोगों को विगत दो माह से वेतन न मिलने की जानकारी मिली. इस पर डीएम ने जिम्मेदारों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
डीएम ने पशुओं की टैगिंग के दिए निर्देश
जिले में निर्माणाधीन कान्हा गोशाला सिकन्दरपुर के निर्माण कार्य में अनियमितता पाई गई. इसको लेकर डीएम ने नाराजगी जताई और अभियंता डीआरडीए को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले की सभी गोशालाओं में जितने भी पशु हैं, सबकी टैगिंग की जाए.
यह भी पढ़ें-जिलाधिकारी ने शहर का किया औचक निरीक्षण
सरकारी स्कूलों का भी जाना हाल
इसके बाद डीएम ने जिले के सरकारी स्कूलों का भी हाल जाना. बता दें कि उमर्दा विकास खंड के महसौनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए एक मॉडल शौचालय का निर्माण होना था. दो साल पहले ग्राम प्रधान ने मॉडल शौचालय का निर्माण शुरू कराया था, लेकिन अभी तक शौचालय बन नहीं सका है. इस पर डीएम ने ग्राम प्रधान और बीडीओ को जल्द शौचालय का निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए.
अफसरों के कार्यालयों का किया निरीक्षण
इस दौरान डीएम ने जिले के अफसरों के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. यहां गंदगी पाए जाने पर अधिकारियों को डीएम ने आडे़ हाथों लिया और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कई कार्यालयों में कम्प्यूटर कक्षों में खामिया मिलने पर कड़ी चेतावनी दी.