कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ जलालाबाद के उचित दर विक्रेता फतेहपुर जसोदा का औचक निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि खाद्यान्न वितरण के समय सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन हो और सभी को उनके यूनिट के अनुसार पूर्ण खाद्यान्न देना सुनिश्चित किया जाये. खाद्यान्न वितरण में कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-04-district-magistrate-inspected-withsp-photo-1-7203265_15042020173129_1504f_1586952089_69.jpg)
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने मौके पर भीड़ दिखने पर कोटेदार राकेश तिवारी से पूछताछ की, जिस पर कोटेदार ने बताया गया कि ई-पाॅश मशीन की चार्जिंग खत्म हो जाने की वजह से खाद्यान्न वितरण में विलम्ब हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने ई-पाॅश मशीन को तत्काल चार्ज कराकर खाद्यान्न वितरण न रोकने एवं यूनिट के अनुसार पूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिये. उन्होनें कोटेदार की इलेक्ट्रिक कांटा में तौल की भी जांच की सही पायी गई.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-04-district-magistrate-inspected-withsp-photo-1-7203265_15042020173129_1504f_1586952089_1100.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-04-district-magistrate-inspected-withsp-photo-1-7203265_15042020173129_1504f_1586952089_4.jpg)
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरूसहायगंज पुलिस चौकी पर हरियाणा से आ रहे बाइक सवारों को रोक कर पूछताछ की, जिस पर उन्होंने दो बाइकों को सीज करते हुये बाइक सवारों को हिरासत में लिया. उन्होंने जनपद में सभी चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाने के निर्देश दिये एवं बॉर्डर को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए. उन्होनें मौके पर तीन मोटर साइकिल सीज की एवं चार वाहनों का चालान काटकर संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी देते हुये बाहर न निकलने के निर्देश दिये.