कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के थरिहार गांव का रहने वाला एक दिव्यांग युवक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. युवक का डंडा नहर के किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने नहर में गिरने की आशंका जताई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दिव्यांग युवक की नहर में खोजबीन शुरू कर दी है. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दिव्यांग का शव नहर से बरामद कर लिया गया है.
ठठिया थाना क्षेत्र के थरिहार गांव निवासी दिव्यांग अशोक कुमार बीते शनिवार की रात घर से निकला था. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. युवक के वापस न आने पर परिजनों ने आसपास क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा. रविवार की सुबह तलाश करने के दौरान परिजनों को युवक का डंडा नहर किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. परिजनों ने युवक के नहर में गिरने की आशंका जताई. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की टीम के साथ नहर में युवक की खोजबीन शुरू कर दी. घंटो चले सर्च अभियान के बाद भी युवक के शव को बरामद किया जा सका.
परिजनों का कहना है कि अशोक देर शाम शौच के लिए नहर किनारे आया था. पैर फिसलने की वजह से नहर में गिर गया होगा. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में चर्चा है कि देर शाम युवक का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद युवक गुस्से में घर से निकल गया था. जिसके बाद दिव्यांग युवक ने नहर में छलांग लगा दी.