कन्नौज : उपजिलाधिकारी ने सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की. बैठक में होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. साथ ही होली त्यौहार के साथ हाजी शरीफ में 3 दिवसीय उर्स के आयोजन में भी आपसी भाईचारे बनाये रखने की अपील की गई.
होली का त्योहार और हाजी शरीफ में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय उर्स को देखते हुए सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ग्राम प्रधान, व्यापारी वर्ग और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार में हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे अराजक लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने etv भारत से बात करते हुए कहा कि पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी से अपील की गई कि वह त्यौहार और उर्स मेले को आपसी सौहार्द के बीच मनाये.