ETV Bharat / state

कन्नौज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की योजनाओं की समीक्षा, खामियों पर अधिकारियों को लगाई फटकार - Kannauj name in list of special districts

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने कहा कि कन्नौज में विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कन्नौज विशिष्ठ जिलों की सूची में हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 5:53 PM IST

कन्नौज के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने योजनाओं का किया निरीक्षण.

कन्नौज: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचे. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की विभाग बार समीक्षा की. खामियां मिलने पर उनको दुरूस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की.


कन्नौज पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने सबसे पहले गुरसहायगंज कस्बा के वार्ड नंबर तीन कबीर नगर मलिन बस्ती का भ्रमण किया. साथ ही लोगों से मुलाकात कर मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में हकीकत जानी. इसके बाद डिप्टी सीएम ने खांडेदेवर में जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजना का निरीक्षण किया. साथ ही वहां पर पौधारोपण भी किया. इसके बाद उनका काफिला सिंकदरपुर स्थित कान्हा गौशाला पहुंचा. गौशाला की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्होंने गाय की पूजा अर्चना भी की. इस दौरान सभी गौशालाओं में छायादार पेड़ लगवाने के निर्देश दिए.

करमुल्लापुर में संचालित पुष्टाहार उत्पादन ईकाई का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम
करमुल्लापुर में संचालित पुष्टाहार उत्पादन ईकाई का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम

इसके बाद डिप्टी सीएम ने करमुल्लापुर में संचालित पुष्टाहार उत्पादन ईकाई का निरीक्षण किया. पुष्टाहार बनाने की कार्य पद्धित के बारे में जानकारी ली. छिबरामऊ के नौली में अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान मिली कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए. इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला जिला पार्टी कार्यालय पहुंचा. यहां पर उन्होंने ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले एएसपी डॉ. अरविंद कुमार से कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली. डिप्टी सीएम ने डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा को हर ग्राम पंचायत भवन में बीएसएनल के ब्रांडबैंड कनेक्शन कराने के निर्देश दिए. साथ ही सभी सफाई कर्मियों को सिर्फ सफाई कार्य में ही लगाए जाने की बात कही. उन्होंने डीपीआरओ से 610 सफाई कर्मियों का ब्यौरा भी मांगा और उनसे धरातल पर काम कराने के निर्देश दिए. सामुदायिक शौचालय में टोटी नहीं होने पर नाराजगी जताई.

जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजना का निरीक्षण
जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजना का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम.

निरीक्षण से पहले अस्थाई रूप से की गई व्यवस्थाओं को लेकर डिप्टी ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार भी लगाई. कहा कि सामुदायिक शौचालय में नौ टोटियां चमकती मिली. जिसका मतलब है कि मेरे आने से पहले लगाई गई होगी. उन्होंने डीएम को पंचायत सेक्रेटरी व ठेकेदार पर कार्रवाई करने को निर्देश दिए. डिप्टी सीएम ने बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली देने व ओवर बिलिंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने जिला अस्पताल व मित्रसेनपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया.

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी विभागों के विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई. केंद्र सरकार की योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया. समीक्षा बैठक में जो खामियां मिली है उनको ठीक करने के निर्देश दिए गए है. कहा कि कन्नौज से विशेष लगाव है. बीजेपी के लिए विशिष्ठ जिला भी है. कन्नौज को विकास व कानून व्यवस्था के मामले में स्थापित करना है. हर स्थित में जिला को बेहतर बनाने का प्रयास करेगें. कन्नौज को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सरकार हर भरसक प्रयास कर रही है . सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है.

फर्रुखाबाद में उपमुख्यमंत्री ने वितरित किए लैपटॉप : जिले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को फर्रुखाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थी युवाओं को 10 टैबलेट वितरित किए और 648 टेबलेट वितरण के लिए शैक्षणिक संस्थानों को उपलब्ध कराए. इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी और पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किये. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विगत नौ वर्षो में विभिन्न क्षेत्रों का कायाकल्प कर प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है.

केन्द्र और प्रदेश सरकार ने हर तबके के जनसामान्य की जरूरतों का ध्यान रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने लाभान्वित लाभार्थियों को बधाई दी. उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करे और देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करें. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कान्हा गोवंश आश्रय स्थल कमालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने गोवंश के लिये गौशाला में भरण पोषण संबंधी व्यवस्थाओं को देख प्रशंसा व्यक्त की. वहीं, उन्होंने गाय माता का पूजन कर गौमाता को गुड चना का सेवन भी कराया.


यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रि स्मृति ईरानी ने गांव में चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं

कन्नौज के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने योजनाओं का किया निरीक्षण.

कन्नौज: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचे. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की विभाग बार समीक्षा की. खामियां मिलने पर उनको दुरूस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की.


कन्नौज पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने सबसे पहले गुरसहायगंज कस्बा के वार्ड नंबर तीन कबीर नगर मलिन बस्ती का भ्रमण किया. साथ ही लोगों से मुलाकात कर मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में हकीकत जानी. इसके बाद डिप्टी सीएम ने खांडेदेवर में जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजना का निरीक्षण किया. साथ ही वहां पर पौधारोपण भी किया. इसके बाद उनका काफिला सिंकदरपुर स्थित कान्हा गौशाला पहुंचा. गौशाला की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्होंने गाय की पूजा अर्चना भी की. इस दौरान सभी गौशालाओं में छायादार पेड़ लगवाने के निर्देश दिए.

करमुल्लापुर में संचालित पुष्टाहार उत्पादन ईकाई का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम
करमुल्लापुर में संचालित पुष्टाहार उत्पादन ईकाई का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम

इसके बाद डिप्टी सीएम ने करमुल्लापुर में संचालित पुष्टाहार उत्पादन ईकाई का निरीक्षण किया. पुष्टाहार बनाने की कार्य पद्धित के बारे में जानकारी ली. छिबरामऊ के नौली में अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान मिली कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए. इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला जिला पार्टी कार्यालय पहुंचा. यहां पर उन्होंने ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले एएसपी डॉ. अरविंद कुमार से कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली. डिप्टी सीएम ने डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा को हर ग्राम पंचायत भवन में बीएसएनल के ब्रांडबैंड कनेक्शन कराने के निर्देश दिए. साथ ही सभी सफाई कर्मियों को सिर्फ सफाई कार्य में ही लगाए जाने की बात कही. उन्होंने डीपीआरओ से 610 सफाई कर्मियों का ब्यौरा भी मांगा और उनसे धरातल पर काम कराने के निर्देश दिए. सामुदायिक शौचालय में टोटी नहीं होने पर नाराजगी जताई.

जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजना का निरीक्षण
जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजना का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम.

निरीक्षण से पहले अस्थाई रूप से की गई व्यवस्थाओं को लेकर डिप्टी ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार भी लगाई. कहा कि सामुदायिक शौचालय में नौ टोटियां चमकती मिली. जिसका मतलब है कि मेरे आने से पहले लगाई गई होगी. उन्होंने डीएम को पंचायत सेक्रेटरी व ठेकेदार पर कार्रवाई करने को निर्देश दिए. डिप्टी सीएम ने बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली देने व ओवर बिलिंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने जिला अस्पताल व मित्रसेनपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया.

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी विभागों के विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई. केंद्र सरकार की योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया. समीक्षा बैठक में जो खामियां मिली है उनको ठीक करने के निर्देश दिए गए है. कहा कि कन्नौज से विशेष लगाव है. बीजेपी के लिए विशिष्ठ जिला भी है. कन्नौज को विकास व कानून व्यवस्था के मामले में स्थापित करना है. हर स्थित में जिला को बेहतर बनाने का प्रयास करेगें. कन्नौज को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सरकार हर भरसक प्रयास कर रही है . सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है.

फर्रुखाबाद में उपमुख्यमंत्री ने वितरित किए लैपटॉप : जिले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को फर्रुखाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थी युवाओं को 10 टैबलेट वितरित किए और 648 टेबलेट वितरण के लिए शैक्षणिक संस्थानों को उपलब्ध कराए. इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी और पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किये. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विगत नौ वर्षो में विभिन्न क्षेत्रों का कायाकल्प कर प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है.

केन्द्र और प्रदेश सरकार ने हर तबके के जनसामान्य की जरूरतों का ध्यान रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने लाभान्वित लाभार्थियों को बधाई दी. उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करे और देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करें. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कान्हा गोवंश आश्रय स्थल कमालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने गोवंश के लिये गौशाला में भरण पोषण संबंधी व्यवस्थाओं को देख प्रशंसा व्यक्त की. वहीं, उन्होंने गाय माता का पूजन कर गौमाता को गुड चना का सेवन भी कराया.


यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रि स्मृति ईरानी ने गांव में चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.