ETV Bharat / state

आत्महत्या करने के लिए सीएमओ दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़ी आशा बहुएं, जानिए ऐसा क्यों किया - आशा बहुओं ने किया आत्हत्या का प्रयास

कन्नौज में सीएमओ दफ्तर के बाहर बीते 14 दिनों से आशा बहुओं का धरने पर बैठी है. आशा वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सभी आठों ब्लॉकों की आशा बहुओं का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे है.

Etv Bharat
Asha worker in Kannauj
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:21 PM IST

कन्नौज में सीएमओ दफ्तर के बिल्डिंग पर चढ़ी आशा बहुएं

कन्नौजः जिले में 18 हजार रुपये मानदेय व राज्यकर्मी घोषित किए जाने की मांग को लेकर आशा बहुएं शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा किया. पिछले 14 दिनों से सीएचसी परिसर में बने सीएमओ दफ्तर के बाहर आशा बहुएं धरना दे रही है. मांग पूरी न होने से नाराज आशा बहुओं ने शुक्रवार को सीएमओ दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आक्रोशित आशा बहुओं का आरोप है कि अधिकारी बिना घूस लिए कोई काम नहीं करते है. तीन-चार महीनों से आशाओं का भुगतान तक नहीं किया गया. आंदोलनकारी आशाओं ने मांग पूरी न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार आशा वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सभी आठों ब्लॉकों की आशा बहुएं 18 हजार रुपये महीना वेतन और राज्यकर्मी घोषित किए जाने की मांग को लेकर सीएमओ दफ्तर के बाहर 14 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही है. आशा बहुओं का आरोप है कि उनका कोई मानदेय सुनिश्चित नहीं है. उन्हें जो काम दिया जाता है, उसका ही पैसा मिलता है. करीब तीन से चार महीनों से आशा बहुओं का मेहनताना तक नहीं दिया गया है. जब उन्होंने अधिकारियों से मेहनताने की मांग की तो उन्होंने आशाओं से घूस की मांग की. आशा बहुओं का आरोप है कि 14 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के बावजूद स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसर संज्ञान लेने नहीं आया.

वहीं, अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए शुक्रवार को आशा बहुओं ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. सुनवाई न होने पर हताश होकर कुछ आशा बहुएं सीएमओ दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़ गई और फस्ट फ्लोर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद वहां मौके पर मौजूद आशा कार्यकत्रियों ने उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतारा. आशा बहुओं ने परिसर में काफी देर तक हंगामा काटा. इस दौरान एक आशा बेहोश भी हो गई.

आशा बहुओं में सीएमओ के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली है. जिलाध्यक्ष रानी देवी ने बताया कि मांगों को लेकर करीब 14 दिनों से आशा बहुएं धरना दे रही है. अभी तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है. इसी के चलते कुछ आशा बहनें गुस्सा होकर जान देने के लिए छत पर चढ़ गई थी. उनको समझा बुझाकर नीचे उतारा गया. आशा बहुओं ने कहा कि जब अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं आएंगे धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः 12 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसको कहां मिली जिम्मेदारी

कन्नौज में सीएमओ दफ्तर के बिल्डिंग पर चढ़ी आशा बहुएं

कन्नौजः जिले में 18 हजार रुपये मानदेय व राज्यकर्मी घोषित किए जाने की मांग को लेकर आशा बहुएं शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा किया. पिछले 14 दिनों से सीएचसी परिसर में बने सीएमओ दफ्तर के बाहर आशा बहुएं धरना दे रही है. मांग पूरी न होने से नाराज आशा बहुओं ने शुक्रवार को सीएमओ दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आक्रोशित आशा बहुओं का आरोप है कि अधिकारी बिना घूस लिए कोई काम नहीं करते है. तीन-चार महीनों से आशाओं का भुगतान तक नहीं किया गया. आंदोलनकारी आशाओं ने मांग पूरी न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार आशा वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सभी आठों ब्लॉकों की आशा बहुएं 18 हजार रुपये महीना वेतन और राज्यकर्मी घोषित किए जाने की मांग को लेकर सीएमओ दफ्तर के बाहर 14 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही है. आशा बहुओं का आरोप है कि उनका कोई मानदेय सुनिश्चित नहीं है. उन्हें जो काम दिया जाता है, उसका ही पैसा मिलता है. करीब तीन से चार महीनों से आशा बहुओं का मेहनताना तक नहीं दिया गया है. जब उन्होंने अधिकारियों से मेहनताने की मांग की तो उन्होंने आशाओं से घूस की मांग की. आशा बहुओं का आरोप है कि 14 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के बावजूद स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसर संज्ञान लेने नहीं आया.

वहीं, अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए शुक्रवार को आशा बहुओं ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. सुनवाई न होने पर हताश होकर कुछ आशा बहुएं सीएमओ दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़ गई और फस्ट फ्लोर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद वहां मौके पर मौजूद आशा कार्यकत्रियों ने उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतारा. आशा बहुओं ने परिसर में काफी देर तक हंगामा काटा. इस दौरान एक आशा बेहोश भी हो गई.

आशा बहुओं में सीएमओ के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली है. जिलाध्यक्ष रानी देवी ने बताया कि मांगों को लेकर करीब 14 दिनों से आशा बहुएं धरना दे रही है. अभी तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है. इसी के चलते कुछ आशा बहनें गुस्सा होकर जान देने के लिए छत पर चढ़ गई थी. उनको समझा बुझाकर नीचे उतारा गया. आशा बहुओं ने कहा कि जब अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं आएंगे धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः 12 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसको कहां मिली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.