कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुरवा निवासी हरिश्चंद्र का 17 वर्षीय पुत्र आलोक अपने खेतों में काम कर रहा था. तभी वह अपने पड़ोसी के खेत में लगे कटीले लोहे के तारों की चपेट में आ गया, जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था. इससे उसकी मौत हो गई. काफी देर तक आलोक अपने घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई. उसकी तलाश करते हुए जब परिजन खेतों की ओर पहुंचे, तो वहां आलोक तारों में फंसकर मृत पड़ा हुआ मिला. बेटे को मृत पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया.
लापरवाही ने ले ली जान
गांव के लोग अपने खेतों में आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान कंटीले तार लपेटकर इसमें रात के समय करंट प्रवाहित कर देते हैं. ठठिया गांव निवासी 17 वर्षीय आलोक अपने खेतों में काम कर रहा था. वह अपने पड़ोसी की इस लापरवाही का शिकार हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले भी यहां एक गाय और दो कुत्ते इसी तरह से करंट की चपेट में आकर मर चुके हैं.
इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही ठठिया थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि खेत में बिजली करंट फैलाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.