कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के सामने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपनी ससुराल में रह रहा था. पत्नी से विवाद के बाद शनिवार की रात युवक घर से नाराज होकर चला गया था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानिए पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी पंजाबी पुत्र इच्छाराम की शादी मामा गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कारौंदा निवासी ज्वाला प्रसाद की बेटी के साथ हुई थी. शादी के बाद से युवक मामा के घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार को युवक का शव जलालाबाद कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के सामने रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को पड़ा देख पुलिस को घटना की सूचना दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही जसोदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त की. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात में किसी बात को लेकर पंजाबी व उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद नाराज होकर घर से निकल गया था. देर रात घर न पहुंचने पर उसकी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने विवाद में आत्महत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.