ETV Bharat / state

कन्नौज: तीन दिन से लापता युवक का शव नाला में मिला, परिजनों जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:26 AM IST

यूपी के कन्नौज में तीन दिन से लापता युवक का शव गांव के पास एक नाले में पड़ा मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नाला में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव.
नाला में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव.

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के टिकारा गांव निवासी एक युवक का जसपुरापुर सरैया गांव के नाला शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की जानकारी होते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. पुलिस को मृतक की जेब से दस हजार रुपए की नगदी मिली है. परिजनों के मुताबिक वह एक लाख रुपए लेकर घर से निकला था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के टिकारा गांव निवासी राजा बाबू उर्फ राजाराम (28) बीते 31 अक्तूबर की दोपहर से घर से निकला था. उसके बाद से वह लापता हो गया था. परिजनों के मुताबिक वह घर से किसी काम के लिए एक लाख रुपए लेकर निकला था. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका.

नाला में मिला युवक का शव
मंगलवार को राजाबाबू का शव जसपुरा सरैया गांव में पुलिया के नीचे नाला में पड़ा मिला. शव पड़ा होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की बात कही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मौत वजह की पुष्टि
तिर्वा कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट से ही मौत की वजह की जानकारी हो सकेगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सीओ तिर्वा दीपक दुबे ने बताया कि नाला में युवक का शव मिलने की जानकारी मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के टिकारा गांव निवासी एक युवक का जसपुरापुर सरैया गांव के नाला शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की जानकारी होते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. पुलिस को मृतक की जेब से दस हजार रुपए की नगदी मिली है. परिजनों के मुताबिक वह एक लाख रुपए लेकर घर से निकला था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के टिकारा गांव निवासी राजा बाबू उर्फ राजाराम (28) बीते 31 अक्तूबर की दोपहर से घर से निकला था. उसके बाद से वह लापता हो गया था. परिजनों के मुताबिक वह घर से किसी काम के लिए एक लाख रुपए लेकर निकला था. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका.

नाला में मिला युवक का शव
मंगलवार को राजाबाबू का शव जसपुरा सरैया गांव में पुलिया के नीचे नाला में पड़ा मिला. शव पड़ा होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की बात कही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मौत वजह की पुष्टि
तिर्वा कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट से ही मौत की वजह की जानकारी हो सकेगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सीओ तिर्वा दीपक दुबे ने बताया कि नाला में युवक का शव मिलने की जानकारी मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.