कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम लोहन्ना में एक महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकतर आत्महत्या कर ली. बच्चे के रोने की आवाज पर पड़ोस के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर से बंद कमरे में महिला फांसी के फंदे में लटकी हुई थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः-कन्नौज: स्वच्छता अभियान के तहत बने शौचालय को दबंगों ने गिराया, न्याय मांग रहा पीड़ित परिवार
मामला संदिग्ध देख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सौरभ यादव की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. सीओ शिवकुमार थापा ने मृतका के परिजनों, मायके वालों सहित गांव के लोगों से घटना की जानकारी ली.
मृतका के पति अशोक कुमार का विवाह दो वर्ष पहले जनपद इटावा के थाना बकेबर अंतर्गत ग्राम टुपियन नगला निवासी महताब सिंह की पुत्री दिव्यांका के साथ हुआ था. छह माह पूर्व दिव्यांका ने एक पुत्र को जन्म दिया था. दिव्यांका की मौत के बाद मासूम का भूख से रो-रोकर बुरा हाल था. मृतका का पति अशोक दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. दिव्यांका अपने ससुर जितेंद्र सिंह सहित अन्य परिजनों के साथ गांव में रहती थी. सुबह जितेंद्र खेतों की जुताई करने के लिए गए हुए थे. बताया जा रहा है कि महिला ने हांथ की नस काटने का भी प्रयास किया था.
दिव्यांका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर पिता महताब सिंह, माता विमला देवी और उसके भाई वहां पहुंच गए. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. मायके वालों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई. 8 वर्ष पहले अशोक की पहली पत्नी प्रीती द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारण पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
अशोक कुमार की पहली पत्नी ने भी लगाई थी फांसी
लोहन्ना गांव के रहने वाले अशोक का पहला विवाह 8 वर्ष पहले जनपद इटावा के ग्राम इटैली निवासी मतलब सिंह की पुत्री प्रीती के साथ हुआ था. विवाह के कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन कुछ समय बाद ही प्रीती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है. प्रीती का भी एक पुत्र है, जो उसके ताऊ सत्यवीर के पास रहता है.
महिला के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. बंद कमरे के अंदर महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. दरवाजा तोड़कर महिला का शव उतारवाया गया. महिला के मायके वाले आ गए थे. पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
-शिव कुमार थापा, क्षेत्राधिकारी