कन्नौज: बरेली में त्रिशूल एयरबेस के वाई ट्रेड नाॅन टेक्निकल विभाग में तैनात एयरफोर्स सैनिक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह 20 दिन पहले ही छुट्टी से वापस ड्यूटी पर आया था. शनिवार को उसका पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचा.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी सेवानिवृत्त अमीन रामप्रकाश का बेटा नितिन उर्फ अभिषेक कुमार श्रीवास्तव बरेली में त्रिशूल एयरबेस के वाई ट्रेड नॉन टेक्निकल विभाग में तैनात था. वह बरेली के सनसिटी विस्तार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. शुक्रवार को उसने रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि अभिषेक 2009 में एयर फोर्स में भर्ती हुआ था. सुसाइड से पहले उसने फेसबुक पर रीजन बिहाइंड दिस एएफ गुलामी लिख कर शेयर किया था.
घटना की जानकारी होने पर रामप्रकाश अपने रिश्तेदारों के साथ बरेली गए. शनिवार देर रात कोर ज्ञान रंजन व हेमंत भंडारी बरेली से सैनिक का पार्थिव शरीर लेकर उसके पैतृक गांव पहुंचे. तिरंगा व कैप पिता को सौंप दी गई है. जानकारी के अनुसार वह करीब 20 दिन पहले ही छुट्टी से वापस लौटा था. पिता की तबीयत सही न होने पर पत्नी शिखा, दो साल की बेटी आराधना के साथ अपने मायके इटावा गई थी. रविवार की सुबह सैनिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.