ETV Bharat / state

कन्नौज: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने पत्नी पर लगाया आरोप

यूपी के कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला. मृतक युवक के परिजनों ने पत्नी और उसके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
कन्नौज में घर पर फंदे पर लटका मिला युवक का शव.
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:54 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका के साथ विवाह करके जीवन-यापन कर रहे युवक का आपसी झगड़े के बाद शव फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को हुई, तो उन्होंने उसकी पत्नी और सालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक के परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या करने का आरोप.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरायशाह मोहम्मद निवासी रामजीवन पिछले 4-5 सालों से लिव-इन-रिलेशन में सरिता के साथ घर से अलग नसरापुर में रह रहा था. सरिता पहले से ही शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं. सरिता का कहना है कि उसकी पांच साल हुए कोर्ट मैरिज हुई थी, तभी से वह पत्नी बनकर उसके साथ रह रही थी.

मृतक की मां ने लगाया आरोप
मृतक रामजीवन पिछले कई सालों से अपने घर से दूर होकर सरिता के साथ रह रहा था. मृतक की मां सुमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरिता के भाई ने मेरे बेटे को मुझसे अलग कर सरिता से उसकी शादी करवा दी और फिर मुझसे दो लाख रुपये मांगे, जो मुझ गरीब के पास नहीं थे, जिससे हमें बेटे से नहीं मिलने दिया जाता था.

जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार सुबह 6 बजे जब मृतक की मां के पास पुलिस ने फोन करके बुलाया, तब इस मामले की जानकारी उन्हें हुई. मृतक की मां और परिजनों का आरोप है कि सरिता और उसके भाइयों ने रामजीवन की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया है. आरोपों के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर कर रही है.

पत्नी ने आरोपों का किया खंडन
वहीं मृतक की पत्नी का साफ कहना है कि मृतक उसके पति थे, तो वह भला अपने पति की जान क्यों लेगी? वहीं पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने झगड़े की बात कहते हुए सभी घटना के साक्ष्य और लोगों से पूछताछ करने के बाद ही सच्चाई पर से पर्दा हटाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: घर के बाहर सो रहे अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका के साथ विवाह करके जीवन-यापन कर रहे युवक का आपसी झगड़े के बाद शव फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को हुई, तो उन्होंने उसकी पत्नी और सालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक के परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या करने का आरोप.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरायशाह मोहम्मद निवासी रामजीवन पिछले 4-5 सालों से लिव-इन-रिलेशन में सरिता के साथ घर से अलग नसरापुर में रह रहा था. सरिता पहले से ही शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं. सरिता का कहना है कि उसकी पांच साल हुए कोर्ट मैरिज हुई थी, तभी से वह पत्नी बनकर उसके साथ रह रही थी.

मृतक की मां ने लगाया आरोप
मृतक रामजीवन पिछले कई सालों से अपने घर से दूर होकर सरिता के साथ रह रहा था. मृतक की मां सुमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरिता के भाई ने मेरे बेटे को मुझसे अलग कर सरिता से उसकी शादी करवा दी और फिर मुझसे दो लाख रुपये मांगे, जो मुझ गरीब के पास नहीं थे, जिससे हमें बेटे से नहीं मिलने दिया जाता था.

जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार सुबह 6 बजे जब मृतक की मां के पास पुलिस ने फोन करके बुलाया, तब इस मामले की जानकारी उन्हें हुई. मृतक की मां और परिजनों का आरोप है कि सरिता और उसके भाइयों ने रामजीवन की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया है. आरोपों के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर कर रही है.

पत्नी ने आरोपों का किया खंडन
वहीं मृतक की पत्नी का साफ कहना है कि मृतक उसके पति थे, तो वह भला अपने पति की जान क्यों लेगी? वहीं पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने झगड़े की बात कहते हुए सभी घटना के साक्ष्य और लोगों से पूछताछ करने के बाद ही सच्चाई पर से पर्दा हटाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: घर के बाहर सो रहे अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.