कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मियागंज में पुलिस से सांठगांठ कर दबंगों द्वारा 'स्वच्छता अभियान' की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. दबंगों ने पुलिस के सहयोग से योजना के तहत 15 वर्ष पूर्व बना शौचालय और स्नानागार गिरा दिया. जिस कारण पीड़ित महिला और उसका परिवार खुले में शौच जाने और स्नान आदि के लिए विवश हो गया.
अब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लेकर अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहा है. मामला शौचालय से जुड़ा होने के कारण इस प्रकरण को एसडीएम सदर ने गंभीरता से लिया है और एक टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
स्वच्छता अभियान की उड़ाई धज्जियां
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मियागंज का है.
- यहां दबंगों द्वारा 15 वर्ष पहले बने शौचालय और स्नानागार को गिरा दिया गया.
- पीड़िता संजीदा बेगम पत्नी शेर मोहम्मद ने पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है.
- जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर शैलेश कुमार ने पूरे मामले में टीम बनाकर मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल, कन्नौज में प्रार्थिनी को स्वच्छता अभियान के तहत करीब 15 वर्ष पूर्व तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया था, जिसका उपयोग पिछले 15 सालों से पीड़ित परिवार बराबर करता चला आ रहा है. कुछ दिन पूर्व पीड़िता के पति शेर मोहम्मद को पुलिस ने चौकी मेंहदी घाट बुलाया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ गांव के ही रहने वाले प्रेमचन्द्र ने शिकायत की है. तुम अपना शौचालय और स्नानागार तुड़वा दो नहीं तो तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने धमकी दी कि यदि शौचालय नहीं गिराया तो तुम्हें गांव में नहीं रहने दूंगा. इसके बाद रात्रि करीब 8 बजे दबंग प्रेमचन्द्र और मास्टर पुत्रगण छोटेलाल और दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे घर पर आकर शौचालय और स्नानगार गिरा दिया गया. जिस कारण महिला व उसकी बेटियां और पूरा परिवार खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हो गया है.