ETV Bharat / state

साइबर क्राइम : कन्नौज के बैंक में खाता, महाराष्ट्र ब्रांच से ठगों ने निकाल लिए 1 लाख - cyber fraud

कन्नौज की एक महिला के बैंक खातों से साइबर ठगों ने एक लाख रुपए निकाल लिए. साइबर ठगों ने 10 बार ट्रांजैक्शन कर 10-10 हजार रुपए निकाले. आश्चर्य की बात यह है कि इस बारे में महिला के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोई मैसेज भी नहीं आए.

साइबर ठगों ने युवती के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये
साइबर ठगों ने युवती के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 2:15 PM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला की एक युवती को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया. बता दें कि युवती के खाते से 10 बार ट्रांजैक्शन करके एक लाख रुपये निकाल लिए गए.


रुपए निकालने गई युवती के उडे़ होश

रुपए निकालने के लिए बैंक पहुंची शिखा को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके अकाउंट से रुपए नहीं निकल पाए. पीड़िता का आरोप है कि मोबाइल में खाता नंबर दर्ज होने के बावजूद ट्रांजैक्शन का कोई भी मैसेज उसके पास नहीं आया. परेशान शिखा ने इस घटना की रिपोर्ट 11 दिसंबर को तिर्वा कोतवाली में दर्ज करवाई. वहीं शिखा के मुताबिक वह कभी भी महाराष्ट्र नहीं गई है, जबकि उसके खाते से महाराष्ट्र ब्रांच से पैसे निकाले गए हैं.


बैंक कर्मी ने खाते में धनराशि होने से किया इनकार

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ला निवासी शिखा देवी का भारतीय स्टेट बैंक शाखा तिर्वा में खाता है. खाते में करीब एक लाख रुपए जमा थे. पीड़िता ने बताया कि वह बीते पांच नवम्बर को अपने खाते से 30 हजार रुपए निकालने गई थी. महिला ने जब पैसे विड्रॉल करने के लिए फॉर्म भरकर जमा किया तो बैंककर्मी ने खाते में धनराशि न होने की बात कही. इस बात को सुनकर महिला के होश उड़ गए. आनन-फानन में शिखा ने अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी.


10 बार में 10-10 हजार रुपए निकाले गए

इसके बाद पीड़िता ने अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकलवाया. स्टेटमेंट में 10 बार में 10-10 हजार रुपए खाते से निकाले जाने की बात सामने आई. साथ ही जानकारी करने पर पता चला कि महाराष्ट्र की ब्रांच से पैसे निकाले गए है. पीड़िता ने 11 दिसंबर को तिर्वा कोतवाली में पहुंचकर ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है.

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला की एक युवती को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया. बता दें कि युवती के खाते से 10 बार ट्रांजैक्शन करके एक लाख रुपये निकाल लिए गए.


रुपए निकालने गई युवती के उडे़ होश

रुपए निकालने के लिए बैंक पहुंची शिखा को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके अकाउंट से रुपए नहीं निकल पाए. पीड़िता का आरोप है कि मोबाइल में खाता नंबर दर्ज होने के बावजूद ट्रांजैक्शन का कोई भी मैसेज उसके पास नहीं आया. परेशान शिखा ने इस घटना की रिपोर्ट 11 दिसंबर को तिर्वा कोतवाली में दर्ज करवाई. वहीं शिखा के मुताबिक वह कभी भी महाराष्ट्र नहीं गई है, जबकि उसके खाते से महाराष्ट्र ब्रांच से पैसे निकाले गए हैं.


बैंक कर्मी ने खाते में धनराशि होने से किया इनकार

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ला निवासी शिखा देवी का भारतीय स्टेट बैंक शाखा तिर्वा में खाता है. खाते में करीब एक लाख रुपए जमा थे. पीड़िता ने बताया कि वह बीते पांच नवम्बर को अपने खाते से 30 हजार रुपए निकालने गई थी. महिला ने जब पैसे विड्रॉल करने के लिए फॉर्म भरकर जमा किया तो बैंककर्मी ने खाते में धनराशि न होने की बात कही. इस बात को सुनकर महिला के होश उड़ गए. आनन-फानन में शिखा ने अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी.


10 बार में 10-10 हजार रुपए निकाले गए

इसके बाद पीड़िता ने अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकलवाया. स्टेटमेंट में 10 बार में 10-10 हजार रुपए खाते से निकाले जाने की बात सामने आई. साथ ही जानकारी करने पर पता चला कि महाराष्ट्र की ब्रांच से पैसे निकाले गए है. पीड़िता ने 11 दिसंबर को तिर्वा कोतवाली में पहुंचकर ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.