कन्नौजः जिले में सर्द मौसम में लगातार हो रही चोरियों व लूटपाट की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है. सरायमीरा पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर कार सवार बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर चोरी करने का प्रयास किया. चोरी की भनक लगते ही मकान मालिक ने शोर मचा शुरू कर दिया. पुलिस आने की भनक लगते ही बदमाश गैस कटर छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने गैस कटर कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज, जारी हो सकती उम्मीदवारों की सूची
सदर कोतवाली सरायमीरा चौकी क्षेत्र के मेनजीटी रोड पर अमित पांडेय का घर है. जहां एसबीआई बैंक एटीएम लगा हुआ है. शनिवार की तड़के करीब तीन बजे कार सवार बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटने का प्रयास किया है. खटपट की आवाज सुनकर मकान मालिक की नींद टूट गई. एटीएम में चोरी होने का अहसास होते ही शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. साथ ही 112 डॉयल पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस आने की भनक लगते ही बदमाश गैस कटर मौके पर ही छोड़कर भाग निकले.
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि कुछ बदमाशों ने एटीएम मशीन काटकर चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के पहुंचने पर भाग निकले. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
कोतवाली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से कुछ माह पहले एक शातिर चोर ने 10 लाख रुपए का बंडल पार कर दिया था. नोटों का बंडल पार करते हुए चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस 10 लाख रुपये की चोरी का भी खुलासा अभी तक नहीं कर सकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप