कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली के सबलपुर गांव में छुट्टी लेकर घर आए सीआरपीएफ जवान के ऊपर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक दस दिन बाद वापस ड्यूटी पर जाना था. घर के बाहर काम करते समय हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गर्दन पर गिरने से हादसा हुआ है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के दलगंजन सिंह सीआरपीएफ के सिपाही के पद पर श्रीनगर के 61 बटालियन में तैनात थे. वह करीब एक माह पहले 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे. शनिवार की सुबह वह घर के बाहर मवेशी बांध रहे थे. तभी हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से तार टूटकर गर्दन पर गिर गया. इससे जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बिजली घर फोन कर सप्लाई को बंद कराया. जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट होने की वजह से तार टूटकर पहले दलगंजन के ऊपर गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की करीब छह साल पहले शादी हुई थी. उनका एक चार साल का बेटा है. क्षेत्र में अधिकांश इलाके बिजली के जर्जर तारों से भरा पड़ा है. इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद विभाग जर्जर तारों को लेकर संजीदा नहीं है. हादसे के बाद ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों ने जर्जर लाइन बदलवाए जाने की मांग की है.