ETV Bharat / state

कन्नौजः नहर में कटाव होने से कई बीघा फसल डूबी - जलभराव से फसल बर्बाद

यूपी के कन्नौज जिले में नहर की खांदी में कटान होने से आसपास के खेत पानी में डूब गए, जिससे किसानों की कई बीघा फसल बर्बाद हो रही है. वहीं किसानों ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नहर की खांदी को काट दिया था, जिससे पानी का बहाव खेतों की तरफ हो गया.

नहर में कटान से फसलों में भरा पानी
नहर में कटान से फसलों में भरा पानी
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:25 PM IST

कन्नौजः कस्बा हसेरन के पट्टी हरपालपुर के पास नहर में खांदी हो जाने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई. किसानों का कहना है कि खेत में जल भराव से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही यह भी बताया कि रात में किसी ने नहर की खांदी काट दी थी, जिससे फसलें जलमग्न हो गईं.

किसानों ने लगाया लापरवाही का आरोप
किसान नरेंद्र वर्मा ने बताया कि तिर्वा रजवाहा कुलाबा नंबर 7 पर 15 दिन पूर्व भी इसी जगह नहर का कटान हुआ था. रात में किसी अज्ञात के द्वारा फिर कटाव किया गया, जिससे खेतों में पानी भर गया. खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल बर्बाद हो रही है.

नहर में कटान से फसलों में भरा पानी
नहर में कटान से फसलों में भरा पानी

हरपालपुर निवासी किसान रघुवीर शर्मा ने बताया कि उनके पास 2 बीघा खेत है. इसमें फसल बुआई की लागत 5000 से अधिक आ चुकी है. इस समय फसल जल में डूबी हुई है. ऐसे में फसल की बर्बादी हो रही है. किसानों ने बताया सोमवार सुबह जब खेतों के पास जाकर देखा तो खेतों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. फसल पानी की चपेट में आ चुकी है. इस मामले में किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

कन्नौजः कस्बा हसेरन के पट्टी हरपालपुर के पास नहर में खांदी हो जाने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई. किसानों का कहना है कि खेत में जल भराव से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही यह भी बताया कि रात में किसी ने नहर की खांदी काट दी थी, जिससे फसलें जलमग्न हो गईं.

किसानों ने लगाया लापरवाही का आरोप
किसान नरेंद्र वर्मा ने बताया कि तिर्वा रजवाहा कुलाबा नंबर 7 पर 15 दिन पूर्व भी इसी जगह नहर का कटान हुआ था. रात में किसी अज्ञात के द्वारा फिर कटाव किया गया, जिससे खेतों में पानी भर गया. खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल बर्बाद हो रही है.

नहर में कटान से फसलों में भरा पानी
नहर में कटान से फसलों में भरा पानी

हरपालपुर निवासी किसान रघुवीर शर्मा ने बताया कि उनके पास 2 बीघा खेत है. इसमें फसल बुआई की लागत 5000 से अधिक आ चुकी है. इस समय फसल जल में डूबी हुई है. ऐसे में फसल की बर्बादी हो रही है. किसानों ने बताया सोमवार सुबह जब खेतों के पास जाकर देखा तो खेतों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. फसल पानी की चपेट में आ चुकी है. इस मामले में किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.