कन्नौजः कस्बा हसेरन के पट्टी हरपालपुर के पास नहर में खांदी हो जाने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई. किसानों का कहना है कि खेत में जल भराव से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही यह भी बताया कि रात में किसी ने नहर की खांदी काट दी थी, जिससे फसलें जलमग्न हो गईं.
किसानों ने लगाया लापरवाही का आरोप
किसान नरेंद्र वर्मा ने बताया कि तिर्वा रजवाहा कुलाबा नंबर 7 पर 15 दिन पूर्व भी इसी जगह नहर का कटान हुआ था. रात में किसी अज्ञात के द्वारा फिर कटाव किया गया, जिससे खेतों में पानी भर गया. खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल बर्बाद हो रही है.
हरपालपुर निवासी किसान रघुवीर शर्मा ने बताया कि उनके पास 2 बीघा खेत है. इसमें फसल बुआई की लागत 5000 से अधिक आ चुकी है. इस समय फसल जल में डूबी हुई है. ऐसे में फसल की बर्बादी हो रही है. किसानों ने बताया सोमवार सुबह जब खेतों के पास जाकर देखा तो खेतों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. फसल पानी की चपेट में आ चुकी है. इस मामले में किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.