कन्नौज: जिले के हसेरनपट्टी-रामपुर गांव से गुजरने वाले बंबा में तेज बहाव होने के कारण कटान हो गया. इससे आसपास के इलाके की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट भी गहरा गया है.
बंबा में कटान होने से पानी गांवों तक पहुंच गया है, जिससे आसपास की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई. सुबह जब किसान खेतों पर गए तो खेतों को पानी डूबा देख दंग रह गए. हरपालपुर गांव निवासी रघुवीर शर्मा ने बताया कि उनके पास दो बीघा खेत है. फसल की लागत पांच हजार रुपये से अधिक आ चुकी है, लेकिन बंबा कटान होने से पूरी फसल पानी में डूब गई है. ऐसे में पानी में रहने से फसल बर्बादी हो जाएगी.
पट्टी निवासी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी भी फसल बाढ़ की चपेट में आ गई है. पूरे खेत में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इसके अलावा दर्जनों किसान खराब हुई फसल को देखकर रोने को मजबूर हैं. किसानों ने आरोप लगाया है कि इसकी सूचना कई बार उच्च अधिकारियों को दी गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
किसानों ने बताया कि आठ दिन पहले भी बंबा में कटान हो गया था, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ था. खेतों में होने वाली कटान की शिकायत के बाद भी किसी जिम्मेदार ने मौके पर जाकर समस्या का समाधान नहीं किया. एक बार फिर कटान होने के बाद खेतों में पानी भर गया है. फसलों के नुकसान से किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है.