ETV Bharat / state

मेड़ काटने के विवाद में दबंगों ने भाइयों को पीटा, एक की मौत - गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में भाइयों को पीटा

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में खेत की मेड़ काटने का विरोध करने पर तीन भाइयों पर दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इसमें एक की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

दबंगों ने भाइयों को पीटा
दबंगों ने भाइयों को पीटा
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 11:09 AM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में खेत की मेड़ काटने का विरोध करना तीन सगे भाइयों को महंगा पड़ गया. दबंगों ने भाइयों पर जानलेवा हमला बोल दिया. भाइयों को पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया. परिजन घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर दो भाइयों को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक भाई ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र बल्लूपुरवा गांव निवासी जितेंद्र ने खेत में आलू की फसल की है. बीते रविवार को जितेंद्र अपने भाई रामादीन व जुगल किशोर के साथ खेत पर फसल देखने गया था. पड़ोस के ही रहने वाले अरूण कुमार ने उसके खेत की मेड़ काट दी. खेत की मेड़ कटी देख तीनों भाइयों ने विरोध किया. इसके बाद देर शाम विरोध करने से नाराज अरूण कुमार, अंशू और छुक्का ने लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से भाइयों पर जानलेवा हमला बोल दिया.

दबंगों ने तीनों भाइयों को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने दबंगों से तीनों को बचाया. गंभीर हालत में सीएचसी गुरसहायगंज में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रामादीन व जुगलकिशोर को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां भी हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात रामादीन की मौत हो गई. जबकि जुगल किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सोमवार को सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने गांव पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि खेत की मेड़ काटने के विवाद में मारपीट हुई थी. इसमें घायल रामादीन की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में खेत की मेड़ काटने का विरोध करना तीन सगे भाइयों को महंगा पड़ गया. दबंगों ने भाइयों पर जानलेवा हमला बोल दिया. भाइयों को पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया. परिजन घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर दो भाइयों को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक भाई ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र बल्लूपुरवा गांव निवासी जितेंद्र ने खेत में आलू की फसल की है. बीते रविवार को जितेंद्र अपने भाई रामादीन व जुगल किशोर के साथ खेत पर फसल देखने गया था. पड़ोस के ही रहने वाले अरूण कुमार ने उसके खेत की मेड़ काट दी. खेत की मेड़ कटी देख तीनों भाइयों ने विरोध किया. इसके बाद देर शाम विरोध करने से नाराज अरूण कुमार, अंशू और छुक्का ने लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से भाइयों पर जानलेवा हमला बोल दिया.

दबंगों ने तीनों भाइयों को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने दबंगों से तीनों को बचाया. गंभीर हालत में सीएचसी गुरसहायगंज में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रामादीन व जुगलकिशोर को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां भी हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात रामादीन की मौत हो गई. जबकि जुगल किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सोमवार को सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने गांव पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि खेत की मेड़ काटने के विवाद में मारपीट हुई थी. इसमें घायल रामादीन की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.