कन्नौजः जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव में एक व्यक्ति ने अपने साले की हत्या कर दी. व्यक्ति पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल आया था. लेकिन, साले ने भेजने से इंकार कर दिया था. इससे आक्रोशित व्यक्ति ने साले को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी मायके में रह रही थी. वारदात के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, क्षेत्र के अलियापुर गांव के रहने वाला रियाज (27) की बहन राफिया शादी करीब 4 साल पहले हुई थी. सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर गांव निवासी चांद बाबू ने उसका हाथ थामा था. आरोप है कि बीते काफी समय से चांद बाबू शराब के नशे में राफिया के साथ मारपीट करता था. इससे वह परेशान होकर दो दिन पहले अपने देवर के साथ मायके आ गई थी. देवर भाभी को छोड़कर वापस चला गया था. पत्नी के मायके जाने की खबर मिलते ही चांद बाबू अलियापुर गांव आ गया. इसके बाद वह ससुरालीजनों से पत्नी को विदा करने की जिद करने लगा. इस पर साले रियाज और उसकी सास ने शराब छोड़ने पर विदा करने की बात कही. साले ने जीजा को भला बुरा भी कह दिया. इससे नाराज होकर वह वापस घर लौट गया.
रियाज के परिजनों के अनुसार, सोमवार की रात करीब एक बजे चांद बाबू अपने दो साथियों के साथ दोबारा उनके घर पहुंचा. इस दौरान रियाज घर के बाहर लेटा था. मौका देखकर उन्होंने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. हमले के बाद वह और उसके साथी उसे उठाकर साथ ले जाने लगे. इसी बीच चांद बाबू का पैर लड़खड़ा गया और रियाज नीचे गिर गया. आवाज सुनकर रियाज की मां जा गई और रियाज को इस हाल में देखकर दंग रह गई. शोर मचाने पर मौके ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसके बाद चांद बाबू फरार हो गया.
घायल अवस्था में रियाज को ग्रामीणों ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रियाज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. तहरीर के आधार पर ठठिया पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Murder in Lucknow: पत्नी से अवैध संबंध होने पर पिता पुत्र ने मिलकर भतीजे को मार डाला