ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के मकान पर चला बुलडोजर, सिपाही की गोलियां बरसाकर ली थी जान

कन्नौज में सिपाही की गोलियां बरसाकर जान लेने वाले हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव (Munna Yadav) के मकान को बुलडोजर (Bulldozer in Kannauj) से जमींदोज कर दिया गया. आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाया था.

प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 4:26 PM IST

एएसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया.

कन्नौज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार माफियाओं के अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चला रही है. पूरे राज्य में अपराधियों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इस अभियान में गुरुवार को कन्नौज के विशुनगढ़ थाना इलाके के रहने वाले हिस्ट्रशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया गया. बता दें कि हिस्ट्रशीटर ने अपने बेटे के साथ मिलकर यूपी पुलिस के सिपाही की 25 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

विशुनगढ़ थाना इलाके के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया निवासी हिस्ट्रशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के अवैध मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के पहले ही बड़ी संख्या में कई थाने की फोर्स, पीएसी के जवान और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी. अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत योगी सरकार के 2 बुलडोजर और एक पोखलेन मशीन ने कुछ ही मिनटों में हिस्ट्रशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के काले साम्राज्य से खड़े किए गए मकान को जमींदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि मकान अवैध रूप से बनाया गया था.

एएसपी संसार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 25 दिसंबर की शाम पुलिस टीम मुन्ना यादव के घर दबिश देने गई थी. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में सिपाही सचिन राठी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के काले साम्राज्य का चिट्ठा खंगाल रही थी. जहां सामने आया कि हिस्ट्रशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के ऊपर 26 मुकदमे दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर ने बीच खेत में मकान बना रखा था. इसके साथ ही वह क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुका था. पुलिस ने प्रशासन की मदद से हिस्ट्रीशीटर के मकान को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जमींदोज कर दिया.

यह भी पढे़ं- चलती ट्रेन में पति की हो गई मौत, दो बच्चे लिए पत्नी शव के साथ 12 घंटे तक करती रही सफर

यह भी पढे़ं- पुलिसकर्मी लुटेरी दुल्हन गैंग को देता था संरक्षण, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बना गले की फांस

एएसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया.

कन्नौज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार माफियाओं के अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चला रही है. पूरे राज्य में अपराधियों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इस अभियान में गुरुवार को कन्नौज के विशुनगढ़ थाना इलाके के रहने वाले हिस्ट्रशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया गया. बता दें कि हिस्ट्रशीटर ने अपने बेटे के साथ मिलकर यूपी पुलिस के सिपाही की 25 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

विशुनगढ़ थाना इलाके के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया निवासी हिस्ट्रशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के अवैध मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के पहले ही बड़ी संख्या में कई थाने की फोर्स, पीएसी के जवान और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी. अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत योगी सरकार के 2 बुलडोजर और एक पोखलेन मशीन ने कुछ ही मिनटों में हिस्ट्रशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के काले साम्राज्य से खड़े किए गए मकान को जमींदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि मकान अवैध रूप से बनाया गया था.

एएसपी संसार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 25 दिसंबर की शाम पुलिस टीम मुन्ना यादव के घर दबिश देने गई थी. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में सिपाही सचिन राठी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के काले साम्राज्य का चिट्ठा खंगाल रही थी. जहां सामने आया कि हिस्ट्रशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के ऊपर 26 मुकदमे दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर ने बीच खेत में मकान बना रखा था. इसके साथ ही वह क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुका था. पुलिस ने प्रशासन की मदद से हिस्ट्रीशीटर के मकान को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जमींदोज कर दिया.

यह भी पढे़ं- चलती ट्रेन में पति की हो गई मौत, दो बच्चे लिए पत्नी शव के साथ 12 घंटे तक करती रही सफर

यह भी पढे़ं- पुलिसकर्मी लुटेरी दुल्हन गैंग को देता था संरक्षण, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बना गले की फांस

Last Updated : Jan 4, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.