ETV Bharat / state

जनवरी के पहले सप्ताह तक आ सकती है कोविड वैक्सीन, इन लोगों को लगेगी

कन्नौज में कोरोना वैक्सीन आने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू कर दी है. यहां पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 6715 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने दी जानकारी.
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने दी जानकारी.
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:56 PM IST

कन्नौज: इत्रनगरी में कोरोना वैक्सीन आने वाली हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस वैक्सीन को लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कन्नौज वासियों को चार फेज में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 6715 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सेकेंडे फेज में पुलिस और सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले फेज में वैक्सीन लगाने वाले लोगों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर कर दिया गया है.

कन्नौज में जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन.
जानें, क्या है पूरा मामला

जिले में जनवरी माह के पहले सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना है. वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोगों को वैक्सीन देने और वैक्सीन के रखरखाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खाका तैयार कर लिया है.

जिले भर में बनाए गए 9 कोल्ड पॉइंट
कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में 9 कोल्ड पॉइंट बनाए गए हैं. वैक्सीन को रखने के लिए 21 आइएलआर और 30 डीप फ्रीजर इंस्टॉल किए गए हैं. इनमें जरूरत के अनुसार वैक्सीन रखी जाएगी. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आइएलआर का तापमान +2 से लेकर +8 डिग्री सेल्सियस, जबकि डीप फ्रीजर का तापमान -15 से -25 डिग्री सेल्सियस रहता है.

चार चरणों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि वैक्सीन चार चरणों में लगाई जाएगी. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें 6121 सरकारी और 594 प्राइवेट कर्मचारियों को शामिल किया गया है. वैक्सीन लगाने के लिए चयनित लोगों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर हो चुका है. दूसरे चरण में पुलिस और सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर या हाईपरटेंशन, डायबटिज या कैंसर से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगेगी. चौथे चरण में आम लोगों को वैक्सीन लगेगी. सीएमओ के मुताबिक शासन ने वैक्सीन दो डोज में लगाने के निर्देश दिए गए हैं. पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी. वैक्सीन को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा.

EVN के माध्यम से तापमान पर रखी जाएगी नजर

वीसीसीएम इरशाद बेग ने बताया कि वैक्सीन को सही तापमान में रखने के लिए ईवीएन यानी इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क से निगरानी की जाएगी. आईएलआर या डीप फ्रीजर का तापमान कम या ज्यादा होने पर वैक्सीन की देख रेख करने वाले के मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा. इससे समय रहते सही तापमान कर वैक्सीन को खराब होने बचाया जा सकेगा.

कोविन पोर्टल पर दर्ज होगा वैक्सीन लगवाने वालों का डाटा

वीसीसीएम इरशाद बेग ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का डाटा कोविन पोर्टल पर फीड किया जाएगा. इससे पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज के लगने का समय, जगह और अन्य जानकारी स्वत: ही मैसेज के माध्यम से पहुंच जाएगी. वैक्सीन लगाने वाली टीम को पोर्टल के माध्यम से समय और कितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, टारगेट आदि जानकारियां मिलती रहेंगी.

100 लीटर वाले आईएलआर में 28 हजार डोज स्टोर की जा सकती हैं. जबकि 50 लीटर के आईएलआर में 14 हजार डोज को रखा जा सकता है. एक सत्र में 100 लोगों को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
-डॉ. कृष्ण स्वरूप, सीएमओ

कन्नौज: इत्रनगरी में कोरोना वैक्सीन आने वाली हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस वैक्सीन को लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कन्नौज वासियों को चार फेज में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 6715 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सेकेंडे फेज में पुलिस और सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले फेज में वैक्सीन लगाने वाले लोगों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर कर दिया गया है.

कन्नौज में जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन.
जानें, क्या है पूरा मामला

जिले में जनवरी माह के पहले सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना है. वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोगों को वैक्सीन देने और वैक्सीन के रखरखाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खाका तैयार कर लिया है.

जिले भर में बनाए गए 9 कोल्ड पॉइंट
कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में 9 कोल्ड पॉइंट बनाए गए हैं. वैक्सीन को रखने के लिए 21 आइएलआर और 30 डीप फ्रीजर इंस्टॉल किए गए हैं. इनमें जरूरत के अनुसार वैक्सीन रखी जाएगी. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आइएलआर का तापमान +2 से लेकर +8 डिग्री सेल्सियस, जबकि डीप फ्रीजर का तापमान -15 से -25 डिग्री सेल्सियस रहता है.

चार चरणों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि वैक्सीन चार चरणों में लगाई जाएगी. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें 6121 सरकारी और 594 प्राइवेट कर्मचारियों को शामिल किया गया है. वैक्सीन लगाने के लिए चयनित लोगों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर हो चुका है. दूसरे चरण में पुलिस और सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर या हाईपरटेंशन, डायबटिज या कैंसर से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगेगी. चौथे चरण में आम लोगों को वैक्सीन लगेगी. सीएमओ के मुताबिक शासन ने वैक्सीन दो डोज में लगाने के निर्देश दिए गए हैं. पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी. वैक्सीन को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा.

EVN के माध्यम से तापमान पर रखी जाएगी नजर

वीसीसीएम इरशाद बेग ने बताया कि वैक्सीन को सही तापमान में रखने के लिए ईवीएन यानी इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क से निगरानी की जाएगी. आईएलआर या डीप फ्रीजर का तापमान कम या ज्यादा होने पर वैक्सीन की देख रेख करने वाले के मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा. इससे समय रहते सही तापमान कर वैक्सीन को खराब होने बचाया जा सकेगा.

कोविन पोर्टल पर दर्ज होगा वैक्सीन लगवाने वालों का डाटा

वीसीसीएम इरशाद बेग ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का डाटा कोविन पोर्टल पर फीड किया जाएगा. इससे पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज के लगने का समय, जगह और अन्य जानकारी स्वत: ही मैसेज के माध्यम से पहुंच जाएगी. वैक्सीन लगाने वाली टीम को पोर्टल के माध्यम से समय और कितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, टारगेट आदि जानकारियां मिलती रहेंगी.

100 लीटर वाले आईएलआर में 28 हजार डोज स्टोर की जा सकती हैं. जबकि 50 लीटर के आईएलआर में 14 हजार डोज को रखा जा सकता है. एक सत्र में 100 लोगों को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
-डॉ. कृष्ण स्वरूप, सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.