ETV Bharat / state

स्कूल से घर लौट रहा था बच्चा, बेलगाम कंटेनर ने रौंदा - कन्नौज में कंटेनर ने बच्चे को कुचला

बेलगाम गाड़ी चलाने वाले लगातार लोगों की जान ले रहे हैं. मंगलवार को कन्नौज के तिलोकापुर गांव में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूल से लौट रहे बच्चे को कुचल दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 6:18 PM IST

कन्नौज : छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तिलोकापुर गांव में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक विद्यालय के पास खड़े छात्र को अनियंत्रित कंटेनर ने रौंद दिया. मंगलवार को हुए हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र स्कूल में छुट्टी होने के बाद वापस घर जा रहा था. मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर तालग्राम-छिबरामऊ रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

boy crushed by container kannauj Tilokapu
हादसे के बाद लोगों ने लगाया जाम. पुलिस ने ग्रानीणों को समझाकर जाम खुलवाया.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथिन गांव निवासी अशोक शंखवार का 12 वर्षीय पुत्र आर्यन कक्षा चार का छात्र था. मंगलवार को विद्यालय की छुट्टी होने वह वापस घर जा रहा था. जैसे ही वह तिलोकापुर गांव में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक विद्यालय के पास पहुंचा. तभी तेज रफ्तार अनियंंत्रित कंटेनर ने आर्यन को रौंद दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा. हंगामा की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. करीब एक घंटे तक परिजन शव को रखकर जाम लगाए रहे. बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के चाचा कल्लू ने कंटेनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरे लोडर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 20 घायल

कन्नौज : छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तिलोकापुर गांव में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक विद्यालय के पास खड़े छात्र को अनियंत्रित कंटेनर ने रौंद दिया. मंगलवार को हुए हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र स्कूल में छुट्टी होने के बाद वापस घर जा रहा था. मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर तालग्राम-छिबरामऊ रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

boy crushed by container kannauj Tilokapu
हादसे के बाद लोगों ने लगाया जाम. पुलिस ने ग्रानीणों को समझाकर जाम खुलवाया.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथिन गांव निवासी अशोक शंखवार का 12 वर्षीय पुत्र आर्यन कक्षा चार का छात्र था. मंगलवार को विद्यालय की छुट्टी होने वह वापस घर जा रहा था. जैसे ही वह तिलोकापुर गांव में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक विद्यालय के पास पहुंचा. तभी तेज रफ्तार अनियंंत्रित कंटेनर ने आर्यन को रौंद दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा. हंगामा की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. करीब एक घंटे तक परिजन शव को रखकर जाम लगाए रहे. बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के चाचा कल्लू ने कंटेनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरे लोडर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 20 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.