कन्नौज: प्रदेश सरकार की नसीहतों के बाद भी पुलिस की कार्यशैली में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को जिले के सौरिख थाने में तैनात सिपाही किरन पाल ने ई-रिक्शा न हटाने की बात से नाराज होकर दिव्यांग चालक की सरेराह लात-घूंसों से पिटाई कर दी, जिससे वो लहूलुहान हो गया. इतना ही नहीं, सिपाही दिव्यांग को घसीटता हुआ कोतवाली तक ले गया. इस दौरान पीड़ित की पत्नी, पति की पिटाई होता देख सिपाही से छोड़ने की गुहार लगाती रही. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने मामले की जांच सीओ छिबरामऊ को सौंपी है.
दरअसल, सौरिख निवासी सुदीप एक पैर से दिव्यांग है और वो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. शुक्रवार को वह पत्नी को ई-रिक्शा पर बैठाकर अस्पताल चेकअप के लिए लेकर जा रहा था. जैसे ही वह इंदरगढ़ सौरिख चौराहा पहुंचा, तभी वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही किरन पाल ई-रिक्शा हटाने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगा. इस पर दिव्यांग ने गाली देने का विरोध किया, जिससे सिपाही का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. सिपाही ने चौराहे पर ही दिव्यांग को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. मारपीट करने के बाद सिपाही दिव्यांग को घसीटता हुआ कोतवाली ले आया. इसके बाद दिव्यांग को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया. इस दौरान कोतवाल प्रभारी विजय वर्मा व अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे.
एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिव्यांग को पीटने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सिपाही को संयम नहीं खोना चाहिए. मामले की जांच सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा को दी गई है. सिपाही पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उसे लाइन हाजिर दिया गया है.