कन्नौज: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कांग्रेसियों ने शनिवार को सीएमस को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि मरीजों को बाहर से दवाएं न लिखी जाएं. इससे मरीजों का अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है. साथ ही डॉक्टरों के न मिलने पर मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है.
मुख्य बिंदु
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सीएमस डॉ. शक्ति बसु को सौंपा ज्ञापन.
- कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर चुकी हैं. इसको फिर से बेहतर बनाने के लिए हम लोगों ने शनिवार को सीएमएस डॉ. शक्ति बसु को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेसियों ने लगाया आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में समय पर डॉक्टर नहीं पहुंचते हैं, जिससे मरीजों को कई घंटे इंतजार करना पड़ता है. डॉक्टरों का पता पूछने पर मरीजों से अभद्रता की जाती है.
कार्यकर्ताओं की मांग
कार्यकर्ताओं ने पूछताछ के लिए कर्मचारी की तैनाती किए जाने की मांग की. साथ ही मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखने की भी मांग की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी दवाएं लिखने से गरीब मरीजों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. कांग्रेसियों ने अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधरवाने की मांग की.
शनिवार को कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष फैसल खान, पुष्पेंद्र पांडेय, फरहान खान, राहुल गुप्ता, अजहर खां समेत कई कांग्रेसी जिला अस्पताल पहुंचे. कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने कहा कि बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमएस डॉ. शक्ति बसु को ज्ञापन सौंपा गया है.