ETV Bharat / state

पैसों के लेन-देन विवाद में कन्नौज और मैनपुरी के पुलिसकर्मियों में खूनी संघर्ष - कन्नौज न्यूज

कन्नौज की एसओजी टीम ने ट्रक चोरी के मामले में मैनपुरी के एक व्यक्ति को पकड़ा था. इसके बाद उसके भाई से उसे छुड़ाने की डेढ़ लाख रुपये रकम मांगी. आरोपी के भाई को लगा उसके भाई का अपहरण हुआ है. वह मैनपुरी की पुलिस के साथ कन्नौज पहुंचा था, जहां पैसों को लेकर दोनों जिलों के पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए.

घायल को लेकर अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 5:08 PM IST

कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली स्थित पुलिस अधीक्षक आवास के पास पुलिस लाइन परिसर में कन्नौज व मैनपुरी की पुलिस में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अन्य व्यक्ति का भी हाथ टूट गया. इस खूनी संघर्ष के पीछे डेढ़ लाख रुपये का लेन-देन बताया जा रहा है, वहीं मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण जिले के पुलिस अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं.

आरोपी के भाई ने दी पूरी जानकारी

दरअसल, कन्नौज जिले की एसओजी टीम ने ट्रक चोरी के मामले में मैनपुरी जिले निवासी एक व्यक्ति को पकड़ा था. एसओजी टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के लिए उसको पुलिस लाइन परिसर में रखा था. पकड़े गए व्यक्ति के भाई ने बताया कि उसके पास कन्नौज पुलिस लाइन परिसर से फोन आ रहे थे कि उसके भाई को पकड़ा गया है. भाई को छुड़ाने के लिए डेढ़ लाख रुपये लेते आना. उसने बताया कि फोन करने वालों ने ये नहीं बताया कि वो पुलिसकर्मी हैं. उसने समझा उसके भाई का अपहरण हुआ है और बदमाश उससे पैसा मांग रहे हैं. उसने फोन पर पैसा मांगने की सूचना मैनपुरी पुलिस को दे दी.

देर रात वह मैनपुरी जिले की पुलिस के साथ कन्नौज पुलिस लाइन पहुंचा.वहां जब रुपये देने के बाद आई तो दोनों जिलों की पुलिस में खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि आरोपी के भाई ब्रजेश को पुलिसकर्मियों ने इतना पीटा कि उसका हाथ ही टूट गया. मामले पर जब जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह से पूछना चाहा तो उन्होंने अनभिज्ञता दिखाते हुए बोलने से मुकर गए.

undefined

घायल अवस्था में दोनों घायल सिपाहियों व आरोपी के भाई ब्रजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पूरे मामले पर जिस तरह से कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने चुप्पी साध रखी है.

कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली स्थित पुलिस अधीक्षक आवास के पास पुलिस लाइन परिसर में कन्नौज व मैनपुरी की पुलिस में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अन्य व्यक्ति का भी हाथ टूट गया. इस खूनी संघर्ष के पीछे डेढ़ लाख रुपये का लेन-देन बताया जा रहा है, वहीं मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण जिले के पुलिस अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं.

आरोपी के भाई ने दी पूरी जानकारी

दरअसल, कन्नौज जिले की एसओजी टीम ने ट्रक चोरी के मामले में मैनपुरी जिले निवासी एक व्यक्ति को पकड़ा था. एसओजी टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के लिए उसको पुलिस लाइन परिसर में रखा था. पकड़े गए व्यक्ति के भाई ने बताया कि उसके पास कन्नौज पुलिस लाइन परिसर से फोन आ रहे थे कि उसके भाई को पकड़ा गया है. भाई को छुड़ाने के लिए डेढ़ लाख रुपये लेते आना. उसने बताया कि फोन करने वालों ने ये नहीं बताया कि वो पुलिसकर्मी हैं. उसने समझा उसके भाई का अपहरण हुआ है और बदमाश उससे पैसा मांग रहे हैं. उसने फोन पर पैसा मांगने की सूचना मैनपुरी पुलिस को दे दी.

देर रात वह मैनपुरी जिले की पुलिस के साथ कन्नौज पुलिस लाइन पहुंचा.वहां जब रुपये देने के बाद आई तो दोनों जिलों की पुलिस में खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि आरोपी के भाई ब्रजेश को पुलिसकर्मियों ने इतना पीटा कि उसका हाथ ही टूट गया. मामले पर जब जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह से पूछना चाहा तो उन्होंने अनभिज्ञता दिखाते हुए बोलने से मुकर गए.

undefined

घायल अवस्था में दोनों घायल सिपाहियों व आरोपी के भाई ब्रजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पूरे मामले पर जिस तरह से कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने चुप्पी साध रखी है.

Intro:पैसों के लेनदेन विवाद में दो जिलों के पुलिस कर्मियों में खूनी संघर्ष, 2 सिपाही घायल

कन्नौज। कन्नौज जिले के सदर कोतवाली स्तिथ पुलिस अधीक्षक आवास के पास पुलिस लाइन परिसर में कन्नौज व मैनपुरी जिले की पुलिस में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। खूनी संघर्ष में दो पुलिस कर्मी घायल हुए। एक अन्य ब्यक्ति का भी हाथ टूट गया। बताया जा रहा खूनी संघर्ष के पीछे डेढ़ लाख रुपये का लेनदेन था। मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के चलते जिले के पुलिस अधिकारी बयान देने से बच रहे है।


Body:दरअसल कन्नौज जिले की एसओजी टीम ने ट्रक चोरी के मामले में मैनपुरी जिले निवासी एक ब्यक्ति को पकड़ा था । एसओजी टीम द्वारा पकड़े गए ब्यक्ति से पूछताछ के लिए उसको पुलिस लाइन परिसर में रखा था। पकड़े गए ब्यक्ति के भाई ने बताया कि उसके पास कन्नौज पुलिस लाइन परिसर से फ़ोन आ रहे कि उसके भाई को पकड़ा गया है। भाई को छुड़ाने के लिए डेढ़ लाख रुपये लेते आना। उसने बताया कि फ़ोन करने वालो ने ये नही बताया कि वो पुलिस कर्मी है। उसने समझा उसके भाई का अपहरण हुवा है और बदमाश उससे पैसा मांग रहे है। उसने फ़ोन पर पैसा मांगने की सूचना मैनपुरी पुलिस को दी । देर रात वह मैनपुरी जिले की पुलिस के साथ कन्नौज पुलिस लाइन पहुचा वहां जब रुपये देने के बाद आई तो दोनों जिलों की पुलिस में खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि आरोपी के भाई ब्रजेश को पुलिस कर्मियों ने इतना पीटा की उसका हाँथ टूट गया। मामले पर जब जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह से पूछना चाहा तो उन्होंने अनभिज्ञता दिखाते हुए बोलने से मुकर गए
बाईट ब्रजेश आरोपी का भाई
घायल अवस्था मे दोनों घायल सिपाहियों को व आरोपी के भाई ब्रजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बाईट डॉ रवि शर्मा emo जिला हॉस्पिटल



Conclusion:पूरे मामले में जिस तरह से कन्नौज जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने चुप्पी साध रक्खी है इससे एक बात तो साफ एसपी साहेब मामले को दबाने में जुटे है लेकिन बड़ा सवाल उठता है कि मारपीट में जब विभाग के दो सिपाही घायल हुए है तो फिर कार्यवाही क्यों नही।

नित्य प्रकाश मिश्रा
कन्नौज
7007834088
UP_KANNAUJ_UP_NITYA_APAS_ME_BHIDI_POLICE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.