कन्नौज : सदर कोतवाली के जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत कटरा गांव की क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
गुरूवार को एक टेंपो गुरसहायगंज से कुछ सवारियों को लेकर कन्नौज जा रहा था. जैसे ही टेंपो सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र अंर्तगत कटरा गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.
यह भी पढ़ें : एक्सप्रेस-वे पर बदल रहे थे कार का पहिया, DCM ने रौंदा
हादसे में टेंपो कंडक्टर गुरसहायगंज कस्बा निवासी अमीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टेंपो सवार शक्कू लाल व रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई.
हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साथ ही पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.