कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बाइक एजेंसी के सामने रोडवेज बस और लोडर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में लोडर ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी लोडर सवार तालग्राम में एक आढ़ती के पास धान की बिक्री करने आए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.
![road accident in talgram kannauj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-knj-05-four-injured-in-a-clash-between-a-loader-roadways-bus-dry-up10089_05122020152704_0512f_1607162224_195.jpg)
घायलों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर चारों घायलों को डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने लोडर और बस को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है.