कन्नौज: जिले में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जीटी रोड हाईवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इसके बाद बस में भीषण आग लग गई. हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है. आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्तकाल घटनास्थर पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं- कन्नौज : ससुरालियों से परेशान महिला मांग रही इंसाफ, दी आत्महत्या की धमकी
बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का त्वरित संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है.