कन्नौज: जिले में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे पर लात और घूंसो से मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को अलग करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये जाने की अपील की. हालांकि जिला प्रशासन सुरक्षा के दावे कर रहा है जबकि इस मामले ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी.
जानिए क्या है पूरा मामला
- कन्नौज जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र का लाखन चौराहा काफी संदिग्ध चौराहा माना जाता है.
- इस चौराहे पर धार्मिक जुलूस के दौरान पहले भी कई बार लड़ाई झगड़े हो चुके है और कन्नौज के प्रमुख दंगे में भी यह चौराहा काफी चर्चित रहा है.
- गुरुवार को गणेश विसर्जन के पर्व पर इस चौराहे से होकर कई गणेश की झांकियों के जुलूस निकल रहे थे कि तभी जुलूस के दौरान कुछ लोग आपस में भिड़ गये.
- पुलिस जब तक कुछ समझ पाती दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे के ऊपर हमलावर हो गये और देखते ही देखते मारपीट करने लगे.
- पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और जुलूस में शान्ति व्यवस्था बनाये जाने की अपील की.