कन्नौज: कृषि कानून के विरोध और किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान सपाइयों और पुलिस में झड़प हो गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की. रैली निकालने की जानकारी मिलते ही एडीएम, एएसपी, एसडीएम समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर कृषि कानून और किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर प्रदेश भर में ट्रैक्टर रैली निकालने का एलान किया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय से मंगलवार को ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे थे. रैली निकालने की भनक लगते ही प्रशासन सतर्क हो गया. एडीएम गजेंद्र सिंह, एएसपी विनोद कुमार, एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ शिव प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी विकास राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने ट्रैक्टर रैली निकाल रहे कार्यकर्ताओं को रोक लिया.
पुलिसकर्मी ट्रैक्टरों के आगे खड़े होकर रोकने लगे. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोक हुई. घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जब प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी तो बाद में कार्यकर्ता लौट गए. सपा सदर विधायक अनिल दोहरे का कहना है कि हम किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे, लेकिन सरकार ने बर्बरतापूर्वक तानाशाही दिखाते हुए हम लोगों को रैली नहीं निकालने दी. समाजवादी पार्टी किसानों के हित के लिए सदैव खड़ी है और संघर्ष करती रहेगी.