कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन पट्टी गांव के पास पैर फिसलने से एक सात वर्षीय बच्चा बंबा में जा गिरा. गहराई अधिक होने की वजह से बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई. बालक का शव पानी में उतराता देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. बताया जा रहा है मृतक के परिजन जोगी डेरा सपेरा समाज से तालुक रखते हैं. एक दिन पहले ही बरौली डेरा गांव में आए थे.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जोगी डेरा दर्शनपुरवा निवासी राजेश नाथ जोगी डेरा समाज के हैं. गांव-गांव मांग कर परिवार का पेट पालते हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने एक दिन पहले बरौली डेरा गांव में परिवार के साथ डेरा जमाया था. मंगलवार को राजेश नाथ का सात वर्षीय पुत्र देव अपने बड़े भाई ध्यानुनाथ (14) के साथ खेतों की ओर गया था. बंबा के किनारे चलने के दौरान देव का पैर फिसल गया. इससे वह बंबा में जा गिरा. इससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.
वहीं, जब काफी देर तक देव वापस अपने डेरा में नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन के दौरान बालक का शव हसेरन पट्टी गांव के सामने बंबा में उतराता मिला. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव बाहर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मौत की खबर मिलते ही जोगी डेरा सपेरा समाज के लोग मौके पर पहुंच गए. मृतक के पिता राजेश नाथ ने बताया कि वह सपेरा समाज के हैं और एक दिन पहले ही बरौली डेरा गांव में रहने के लिए आए थे.