ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आज आ रहे हैं कौशाम्बी, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी - inaugurate projects

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कौशाम्बी दौरा है. इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. CM कौशांबी जिले में भाजपा द्वारा निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी यहां के लिए 300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आज आ रहे हैं कौशाम्बी
मुख्यमंत्री योगी आज आ रहे हैं कौशाम्बी
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 12:50 PM IST

कौशाम्बी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कौशांबी जिले में भाजपा द्वारा निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कौशांबी जिले के लिए 300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस काफी सतर्क दिखाई पड़ रही है.







भाजपा द्वारा निकाली गई जन विश्वास यात्रा शनिवार को कौशांबी जिले में पहुंची. जन विश्वास यात्रा चायल विधानसभा के कोखराज टोल प्लाजा से जनपद में आगमन हुआ. जहां भाजपा सांसद और विधायकों ने जन विश्वास यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. यह यात्रा रविवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर पहुंचेगी. जहां इस यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कौशांबी जिले के दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.20 पर हेलीकॉप्टर द्वारा ओसा मंडी पहुंचेंगे. जहां से वह का द्वारा डायट मैदान में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. जनसभा में ही वह कौशांबी जिले के लिए 300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर बने रोडवेज बस स्टैंड का भी लोकार्पण करेंगे. बस स्टैंड के लोकार्पण होने से जनता को यात्रा करने में काफी सहूलियत मिलेगी.

मुख्यमंत्री योगी आज आ रहे हैं कौशाम्बी

यह भी पढ़ें- Income Tax Raid: तीसरे दिन भी पीयूष जैन के घर छापेमारी, रकम मिलने का सिलसिला जारी



सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अफसरों की तैयारियां पूरी कर लिया है. हेलीपैड यात्रा मार्ग एवं जनसभा स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यालय आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशाम्बी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कौशांबी जिले में भाजपा द्वारा निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कौशांबी जिले के लिए 300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस काफी सतर्क दिखाई पड़ रही है.







भाजपा द्वारा निकाली गई जन विश्वास यात्रा शनिवार को कौशांबी जिले में पहुंची. जन विश्वास यात्रा चायल विधानसभा के कोखराज टोल प्लाजा से जनपद में आगमन हुआ. जहां भाजपा सांसद और विधायकों ने जन विश्वास यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. यह यात्रा रविवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर पहुंचेगी. जहां इस यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कौशांबी जिले के दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.20 पर हेलीकॉप्टर द्वारा ओसा मंडी पहुंचेंगे. जहां से वह का द्वारा डायट मैदान में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. जनसभा में ही वह कौशांबी जिले के लिए 300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर बने रोडवेज बस स्टैंड का भी लोकार्पण करेंगे. बस स्टैंड के लोकार्पण होने से जनता को यात्रा करने में काफी सहूलियत मिलेगी.

मुख्यमंत्री योगी आज आ रहे हैं कौशाम्बी

यह भी पढ़ें- Income Tax Raid: तीसरे दिन भी पीयूष जैन के घर छापेमारी, रकम मिलने का सिलसिला जारी



सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अफसरों की तैयारियां पूरी कर लिया है. हेलीपैड यात्रा मार्ग एवं जनसभा स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यालय आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.