ETV Bharat / state

फेसबुक पर कार बेचने की पोस्ट डालकर ठगे 1.50 लाख रुपये - साइबर सेल क्राइम

कन्नौज में एक शख्स से ठगी का मामले सामने आया है. मामला तालग्राम थाना क्षेत्र का है. यहां के एक शख्स से सोशल मीडिया के जरिए कार ब्रिक्री के नाम पर ठगी की गई. उसने एसपी से शिकायत की है.

फेसबुक पर ठगी
फेसबुक पर ठगी
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 11:20 AM IST

कन्नौज: सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे है. ऐसा ही एक मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के खुजरिया नगला गांव में सामने आया है. फेसबुक पर कार बिक्री की पोस्ट डालकर युवक से 1.50 लाख रुपये ठग लिए. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद भी जब युवक की कार नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हुआ. उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने एसपी के निर्देश पर ठगी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

तालग्राम थाना क्षेत्र के खजुरिया नगला गांव निवासी रामशरन राजपूत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने 19 अक्तूबर को फेसबुक पर कार बेचने की एक पोस्ट देखी थी. इसमें कार की फोटो के साथ कार की कीमत 1.40 लाख रुपये लिखी थी. कार खरीदने के लिए उसने पोस्ट डालने वाले से संपर्क किया. इस पर उसने अपना नाम संजय कुमार सीआईएसएफ मैन बताते हुए फोन नंबर दे दिया. साथ ही कार की फोटो व कागजात वाट्सएप पर भेज दिया.

यह भी पढ़ें: तथ्य छिपाकर दाखिल याचिका पर 10 हजार का हर्जाना

संजय ने धनराशि ऑनलाइन खाते में डालने के बाद कार घर पर भेजने की बात कही. पीड़ित ने बातों में आकर कई बार में करीब 1.50 लाख रुपये से ज्यादा रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी. आरोप लगाया है कि रुपये खाता में डालने के बावजूद कार बिक्री करने वाला फोन पर बातचीत करता रहा, लेकिन कार नहीं भेजी. कई दिन तक जब कार नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी होने का अहसास हुआ. पीड़ित ने एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने एसपी प्रशांत वर्मा के निर्देश पर ठगी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे है. ऐसा ही एक मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के खुजरिया नगला गांव में सामने आया है. फेसबुक पर कार बिक्री की पोस्ट डालकर युवक से 1.50 लाख रुपये ठग लिए. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद भी जब युवक की कार नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हुआ. उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने एसपी के निर्देश पर ठगी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

तालग्राम थाना क्षेत्र के खजुरिया नगला गांव निवासी रामशरन राजपूत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने 19 अक्तूबर को फेसबुक पर कार बेचने की एक पोस्ट देखी थी. इसमें कार की फोटो के साथ कार की कीमत 1.40 लाख रुपये लिखी थी. कार खरीदने के लिए उसने पोस्ट डालने वाले से संपर्क किया. इस पर उसने अपना नाम संजय कुमार सीआईएसएफ मैन बताते हुए फोन नंबर दे दिया. साथ ही कार की फोटो व कागजात वाट्सएप पर भेज दिया.

यह भी पढ़ें: तथ्य छिपाकर दाखिल याचिका पर 10 हजार का हर्जाना

संजय ने धनराशि ऑनलाइन खाते में डालने के बाद कार घर पर भेजने की बात कही. पीड़ित ने बातों में आकर कई बार में करीब 1.50 लाख रुपये से ज्यादा रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी. आरोप लगाया है कि रुपये खाता में डालने के बावजूद कार बिक्री करने वाला फोन पर बातचीत करता रहा, लेकिन कार नहीं भेजी. कई दिन तक जब कार नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी होने का अहसास हुआ. पीड़ित ने एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने एसपी प्रशांत वर्मा के निर्देश पर ठगी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.