कन्नौजः जिले में ठठिया थाना क्षेत्र के सुर्सी चौकी प्रभारी ने ड्यूटी के दौरान सर्विस रिवाल्वर से कनपटी में खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर चौकी में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी चौकी प्रभारी को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने चौकी प्रभारी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच पड़ताल के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला
बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के अमोली कला गांव निवासी सूर्या कुमार शुक्ला (32) जिले के ठठिया थाना के अंर्तगत सुर्सी चौकी में 16 जुलाई 2020 से चौकी प्रभारी के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से पारिवारिक कलह के चलते मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. बुधवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज दवा लेने गए थे. देर शाम वह चौकी में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान अपनी सर्विस रिवाल्वर से उन्होंने कनपटी में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर चौकी में हड़कंप मच गया. चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसपी प्रशांत वर्मा सुर्सी चौकी पहुंच गए. पुलिस कर्मी गंभीर हालत में दारोगा को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. दारोगा की मौत की खबर मिलते ही विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक दारोगा के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी. इससे परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ेंः बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज
कुछ माह पहले हुई थी दारोगा की शादी
बताया जा रहा है कि दिसम्बर 2020 को सूर्या कुमार शुक्ला की शादी हुई थी लेकिन उनका शादीशुदा जीवन ठीक नहीं चल रहा था. इसके चलते आए दिन परिवार में कलह होती रहती थी. पारिवारिक कलह के चलते वह डिप्रेशन में चल रहे थे. डिप्रेशन में आकर उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पारिवारिक गोली मारकर आत्महत्या की है. बताया कि दारोगा की आखिरी बार बात सास से हुई थी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
मृतक के भाई ने ससुरालीजनों पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
मृतक दारोगा सूर्या कुमार शुक्ला के बड़े भाई सतीश कुमार शुक्ला ने ससुरालीजनों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ठठिया पुलिस को भाई की पत्नी, सास व मामा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. कहा है कि ससुरालीजनों से बात करते हुए उत्तेजित होकर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. फॉरेसिंक टीम ने मौके से रिवॉल्वर व खाली खोखा बरामद किया है.