कन्नौजः सदर कोतवाली के बद्दापुरवा गांव के एक किसान ने तत्कालीन चौकी प्रभारी, तीन सिपाही व सभासद समेत 11 लोगों पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने सभी पर घर में घुसकर चोरी करने का आरोप भी लगाया है. शिकायत करने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की मदद से रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
फर्जी मुकदमा में फंसाने की दी थी धमकी
सदर कोतवाली के बद्दापुरवा गांव निवासी गंगा प्रसाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि विशुनगढ़ टीला मोहल्ला निवासी सभासद बालकराम, अनिल उर्फ लालू, जगदेव, बाबूराम, मुन्नू व बद्दापुरवा गांव निवासी छैल बिहारी, तत्कालीन हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह के साथ मिलकर उसकी कीमती जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. कहा कि थानाध्यक्ष से शिकायत करने पर सभी लोग नाराज हो गए. 25 जनवरी 2020 को रामू अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रताप सिंह तीन सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उसके जमीन पर रखा छप्पर हटाने का दबाव बनाने लगे. इसके साथ ही बेटे को फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी देने लगे.
घर में घुसकर की मारपीट और लूटपाट
पीड़ित ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर तत्कालीन चौकी प्रभारी व तीन सिपाही समेत सभी लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे. मारपीट करने के बाद घर में रखी टीवी, तांबा, पीतल के बर्तन, दो जोड़ी चांदी की तोड़िया, एक सोने की अंगूठी व पांच हजार रुपये चुरा ले गये. इसके साथ ही घर के महिलाओं के साथ भी अभद्रता की.
पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट तो कोर्ट का लिया सहारा
पीड़ित गंगा प्रसाद ने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत सदर कोतवाली से की. लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन चौकी प्रभारी, तीन सिपाही समेत 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.