ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में निवर्तमान प्रधान के घर में घुसकर किया हमला, 11 पर FIR दर्ज

यूपी के कन्नौज स्थित मवैइया गांव में चुनावी रंजिश के चलते निवर्तमान प्रधान के घर में घुसकर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में तीन महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 11 लोगों पर FIR दर्ज किया है. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

तालग्राम थाना
तालग्राम थाना
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 12:14 AM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के मवैइया गांव में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर निवर्तमान प्रधान के घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित ने पूर्व प्रधान समेत 11 लोगों के खिलाफ तालग्राम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

क्या है पूरा मामला?

कन्नौज में तालग्राम थाना क्षेत्र के मवैइया गांव निवासी अवधेश यादव गदोरा गांव के निवर्तमान प्रधान है. गांव के ही पूर्व प्रधान शेर सिंह यादव से चुनावी रंजिश में विवाद चल रहा है. निवर्तमान प्रधान ने आरोप लगाया है कि बीते रविवार की रात पूर्व प्रधान शेर सिंह यादव ने चुनावी रंजिश में अपने समर्थक संतोष, राजीव, अनिल कुमार, अवनीश, शिवम, रोहित, प्रमोद, मोहित उर्फ शिवम, राकेश हाथों में लाठी-डंडा और अवैध हथियार लेकर जबरन घर में घुस आए. सभी लोग घर में घुसकर सामान तोड़ने लगे. विरोध करने पर पत्नी प्रभा देवी, पुत्री रोहिणी और गर्भवती बहू मंजू देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां गर्भवती मंजू देवी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- प्रत्याशियों ने पीठासीन अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व प्रधान समेत 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

निवर्तमान प्रधान अवधेश यादव ने मंगलवार को पूर्व प्रधान शेरसिंह और उनके 11 समर्थकों के खिलाफ तालग्राम थाना में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के मवैइया गांव में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर निवर्तमान प्रधान के घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित ने पूर्व प्रधान समेत 11 लोगों के खिलाफ तालग्राम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

क्या है पूरा मामला?

कन्नौज में तालग्राम थाना क्षेत्र के मवैइया गांव निवासी अवधेश यादव गदोरा गांव के निवर्तमान प्रधान है. गांव के ही पूर्व प्रधान शेर सिंह यादव से चुनावी रंजिश में विवाद चल रहा है. निवर्तमान प्रधान ने आरोप लगाया है कि बीते रविवार की रात पूर्व प्रधान शेर सिंह यादव ने चुनावी रंजिश में अपने समर्थक संतोष, राजीव, अनिल कुमार, अवनीश, शिवम, रोहित, प्रमोद, मोहित उर्फ शिवम, राकेश हाथों में लाठी-डंडा और अवैध हथियार लेकर जबरन घर में घुस आए. सभी लोग घर में घुसकर सामान तोड़ने लगे. विरोध करने पर पत्नी प्रभा देवी, पुत्री रोहिणी और गर्भवती बहू मंजू देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां गर्भवती मंजू देवी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- प्रत्याशियों ने पीठासीन अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व प्रधान समेत 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

निवर्तमान प्रधान अवधेश यादव ने मंगलवार को पूर्व प्रधान शेरसिंह और उनके 11 समर्थकों के खिलाफ तालग्राम थाना में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.