कन्नौज: इंदौर से बिहार के भागलपुर जा रही एक कार गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
कार में दीपक कुमार सिंह पुत्र विकास कुमार सिंह के अलावा अभिषेक रंजन पुत्र विकास कुमार, आशीष रंजन पुत्र विकास कुमार, पूजा पत्नी आशीष रंजन निवासी ग्राम महेशपुर जनपद भागलपुर बिहार के रहने वाले थे.
कार में सवार सभी लोग घायल
कार सौरिख थाना क्षेत्र से 150 किलोमीटर पर पहुंची थी तभी चालक को झपकी आ जाने के कारण वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में सवार सभी लोग घायल हो गए. सभी घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस से तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक पुत्र विकास कुमार को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.