कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में केरोसीन व्यापार में घटा होने पर व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे से लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि व्यापार में लगातार घाटा होने पर वह डिप्रेशन में चल रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के कटारा गांव निवासी विनीत गुप्ता (56) पुत्र सुंदर लाल गुप्ता केरोसीन का व्यापार करते थे. बताया जा रहा है कि लगातार केरोसीन व्यापार में घाटा होने के चलते वह डिप्रेशन में चल रहे थे. मानसिक तनाव में आकर बीते गुरुवार की रात विनीत गुप्ता ने कमरे में के अंदर रोशनदान में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
शुक्रवार की सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो शव को लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में विनीत गुप्ता को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.