कन्नौज: जनपद में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की हकीकत जांचने के लिए बीएसए ने दोनों स्कूलों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उमर्दा विकास खंड में दो विद्यालय बंद मिले, जिस पर बीएसए ने दोनों विद्यालय के सभी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही अन्य विद्यालयों में अनुपस्थित मिले 7 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है. बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
दरअसल, स्कूलों में शिक्षकों के समय पर न पहुंचने और अनुपस्थित रहने की शिकायतों के बाद बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने जिले भर में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उदैतापुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की अनुदेश सरिता पाठक अनुपस्थित मिली. इसके अलावा उमर्दा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय होलेपुर में शिक्षक राहुल और वंदना सोनकर, प्राथमिक विद्यालय बेहटा में कृष्ण कुमार, शिवानी चतुर्वेदी, शालिनी कटियार और सोमेंद्र सिंह गायब मिले.
यह भी पढ़ें- सूखा राहत धनराशि की चेकों में धोखाधड़ी करने वाले दोषी को 4 साल की सजा
बीएसए ने ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. वहीं, बीएसए को निरीक्षण के दौरान उमर्दा विकास खंड के रिक्खापुरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय और सिमुआपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय बंद मिला, जिस पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा कई स्कूलों व मदरसों सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को समय से पूरा कराने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप