कन्नौज: ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यवर्त के शाखा प्रबंधक व संविदा कर्मचारी पर फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राहक से लाखों रुपये लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मामले की शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक व संविदा कर्मचारी ने मारपीट कर बैंक से बाहर निकाल दिया. न्याय न मिलने पर पीड़ित मे कोर्ट की मदद से शाखा प्रबंधक व संविदा कर्मचारी के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिले के जसोदा कस्बा स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त का मामला है.
ये है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के करनजौली गोवर्धनी गांव निवासी राम लखन पुत्र बलवंत ने जसोदा कस्बा स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में खुलवाया था. साथ ही इसी बैंक में ही किसान क्रेडिट कार्ड का भी खाता खुलवाया था. किसान के दोनों खातों में 2.36 लाख रुपये जमा थे. आरोप है कि शाखा प्रबंधक विजय वर्मा व संविदा कर्मचारी राजीव सक्सेना ने किसान के फर्जी हस्ताक्षर कर दोनों खातों से 2.36 लाख रुपये निकाल लिए.
कोर्ट की मदद से दर्ज कराई रिपोर्ट
खाता से रुपये निकलने की जानकारी होने पर किसान के होश उड़ गए. पीड़ित ने बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से मामले की शिकायत की. इस पर नाराज शाखा प्रबंधक व कर्मचारी ने किसान के साथ मारपीट कर बैंक से बाहर कर दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की. कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शाखा प्रबंधक व कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी