कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कनपटियापुर गांव में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया. पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. विवाहिता की मौत का कारण घरेलू कलह बताई जा रही है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के कनपटियापुर गांव निवासी रघुवीर सिंह की 30 वर्षीय पत्नी खुशबू ने मंगलवार को घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक जब खुशबू बाहर नहीं आई, तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे. शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में चीख-पुकार मच गई. शोर-गुल सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
कलह से थी परेशान
सूचना पर पहुंची ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, विवाहिता घरेलू कलह से परेशान चल रही थी. इसके चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.