कन्नौजः तालग्राम थाना क्षेत्र के गदोरा गांव में पट्टे की जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चला. इससे गांव में भगदड़ मच गई. मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए. मारपीट की पूरी घटना किसी व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के गदोरा गांव के रामनिवास, अनिल कुमार, मनोज कुमार, बृजकिशोर, नंदनकिशोर, चंद्रकिशोर, राजीव कुमार, सुनील कुमार और अनिल कुमार को प्रशासन की ओर से 100-100 वर्गमीटर का आवासीय भूमि 30 अप्रैल 2015 को आवंटित की गई थी. लेकिन गांव के ही अवधेश यादव ने नीरज कुमार को पट्टे की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया. जिस पर दबंग ने निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. जिसके बाद बीते तीन फरवरी 2021 को लेखपाल विमल मिश्रा और पुलिस ने दोबारा गांव पहुंचकर पट्टा की आराजी की पैमाइश की. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने आधी जगह की पैमाइश की. साथ ही आधी से ज्यादा जगह बिना पैमाइश के छोड़ दी. जिस पर नीरज दोबारा निर्माण करने करने लगा.
जमीन पर कब्जा को लेकर चले लाठी-डंडा
सोमवार को जमीन को कब्जा को लेकर नीरज और पीड़ित पक्ष में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में कई लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान किसी व्यक्ति ने घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मारपीट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.