कन्नौज: जिले के छिबरामऊ स्थित सौरिख एरवाकटरा में सड़क चौड़ीकरण का कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है, जिससे अब तक पुलिया के निर्माण और साइड से बेरीकेडिंग न होने से बाइक सवार आए दिन पुलिया में गिरकर घायल हो रहे हैं. निर्माण एजेंसी की लापरवाही से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. लगातार हो रहे छोटे-मोटे हादसों के बाद भी निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई है.
निर्माण एजेंसी की लापरवाही चलते कभी भी हो सकता हादसा
छिबरामऊ स्थित सौरिख एरवाकटरा में सड़क चौड़ीकरण का कार्य दिसम्बर 2016 में शुरू हुआ था. चार साल बीतने के बाद भी अभी तक सड़क, नालों और पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. कार्यदायी संस्था आरसीएल कम्पनी नगर के व्यस्त चौराहे नादेमऊ रोड पर पुलिया का निर्माण कार्य करा रही है. निर्माण कार्य होने की वजह से यहां चार पहिया वाहनों व भारी वाहनों को घूमकर जाना पड़ता है, लेकिन बाइक सवार पुलिया के बगल से ही संकरे रास्ते से निकल रहे हैं. जहां सड़क किनारे पर बेरीकेडिंग न होने से यात्रि अक्सर पुलिया में गिरकर घायल हो जाते हैं. सोमवार को भी यहां एक युवक पुलिया में गिरने से घायल हो गया.
आशाराम पुत्र रामशंकर निवासी नगला भजू सौरिख अपनी बहन पप्पी, पत्नी नरवीर को कोतवाली तिर्वा क्षेत्र के बेहरिन गांव से देखकर आ रहा था. इसी दौरान वह पुलिया में बाइक सहित गिर गया. हादसे में युवक को हल्की चोटें आई. हालांकि सड़क के आसपास मौजूद लोगों ने फौरन उसे पुलिया से बाहर निकाल लिया. लोगों का कहना है कि आए दिन बाइक सवार पुलिया में गिरकर घायल हो रहे हैं. कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है.