कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतावाली क्षेत्र के ठठिया चौराहा स्थित स्टेट बैंक के पास ड्यूटी खत्म कर देर रात घर वापस जा रहे तहसील कर्मी से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल छीन लिया. लूटपाट की पूरी घटना स्टेट बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घर वापस जाते समय रास्ते में रिश्तेदार का फोन आने पर मोबाइल से बात करते समय लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली में लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मोबाइल लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकरगर निवासी आदित्य कुमार तहसील में निर्वाचन कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. शुक्रवार की देर रात ड्यूटी खत्म कर वह तहसील से पैदल घर जा रहे थे. रास्ते में किसी रिश्तेदार का फोन आने पर चलते-चलते मोबाइल पर बात करने लगे. जैसे ही वह ठठिया चौराहा स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंचे. तभी पीछे से आ रहे दो बाइक सवार लुटरों ने मोबाइल छीन लिया. इस दौरान तहसील कर्मी ने शोर मचाते हुए लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बाइक लेकर भाग निकले. मोबाइल लूट की घटना स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली में पहुंच कर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत निपटाने गए प्रधान पति की गोली मारकर हत्या
मोबाइल लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
मोबाइल लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं तिर्वा कस्बे में बाइक सवार लुटेरों के चलते लोगों में दहशत बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी टप्पेबाजी व चोरी की घटनाएं हो चुकी है. जिसकी गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है.