ETV Bharat / state

कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए भाकियू ने दिया ज्ञापन - कृषि कानून

कन्नौज जिले में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया. कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लिए जाने की मांग की गई.

भाकियू ने दिया ज्ञापन
भाकियू ने दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 6:04 PM IST

कन्नौज: किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. कृषि कानूनों को लेकर भाकियू के पदाधिकािरियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा.


प्रतिनिधिमंडल की हैं ये मांगें

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्नान पर शनिवार को जिलाध्यक्ष मो. शमीम सिद्दीकी की अगुवाई में साजिद हुसैन, अशोक कश्यप, अनिल, अरूण, प्रदीप और दिनेश समेत 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा. भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन डीएम राकेश कुमार मिश्रा को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानून को तत्काल वापस लिया जाए. न्यूनतम समर्थन मूल्य सभी फसलों पर लागू किया जाए. साथ ही एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए. समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीदने को अपराध श्रेणी में शामिल किया जाए. जिले में धान की खरीद में किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.

भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय आह्नान पर देशभर में चक्काजाम करने का कार्यक्रम था, लेकिन चक्काजाम के दौरान राजनीतिक दल हस्तक्षेप करने लगते हैं. इसके चलते राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 11 सदस्यीय टीम बनाकर ज्ञापन देने की बात कही थी. राष्ट्रीय आह्नान पर 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.

कन्नौज: किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. कृषि कानूनों को लेकर भाकियू के पदाधिकािरियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा.


प्रतिनिधिमंडल की हैं ये मांगें

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्नान पर शनिवार को जिलाध्यक्ष मो. शमीम सिद्दीकी की अगुवाई में साजिद हुसैन, अशोक कश्यप, अनिल, अरूण, प्रदीप और दिनेश समेत 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा. भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन डीएम राकेश कुमार मिश्रा को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानून को तत्काल वापस लिया जाए. न्यूनतम समर्थन मूल्य सभी फसलों पर लागू किया जाए. साथ ही एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए. समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीदने को अपराध श्रेणी में शामिल किया जाए. जिले में धान की खरीद में किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.

भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय आह्नान पर देशभर में चक्काजाम करने का कार्यक्रम था, लेकिन चक्काजाम के दौरान राजनीतिक दल हस्तक्षेप करने लगते हैं. इसके चलते राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 11 सदस्यीय टीम बनाकर ज्ञापन देने की बात कही थी. राष्ट्रीय आह्नान पर 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.