ETV Bharat / state

कन्नौज: कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने निकाला जुलूस - किसान विधेयक बिल का विरोध

यूपी के कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल का विरोध करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई. बाद में 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. यहां पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

कन्नौज: कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने निकाला जुलूस
कन्नौज: कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने निकाला जुलूस
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:58 PM IST

कन्नौज: जिले में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसान विधेयक बिल का विरोध करते हुए सोमवार को जुलूस निकाला. पुलिस ने गैस एजेंसी रोड स्थित बीआरसी के पास कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई. कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में बैठकर धरना दिया. बाद में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा. विधेयक को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान प्रशासन ने सिर्फ 11 लोगों को ही कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति दी.

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज के निर्देश पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हासिम अली के नेतृत्व में किसान विधेयक के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जैसे ही जुलूस गैस एजेंसी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा. तभी सदर एसडीएम गौरव शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया. इस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों को स्कूल में बैठा दिया. कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में बैठकर नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में प्रशासन ने 11 लोगों को कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति दी. इसके बाद 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. यहां पर एडीएम गजेंद्र सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने कहा कि समर्थन मूल्य से नीचे किसानों की फसलों को खरीदने वालों का लाइसेंस निरस्त कर जेल भेजा जाए. आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक रूप से स्टाक करने वालों पर मुकदमा चलाया जाए. किसान की फसलों का 15 दिन के भीतर रुपये देने की कानूनी व्यवस्था की जाए. साथ ही मांग की है कि किसानों का 10 लाख रुपये का बीमा किया जाए. किसान के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए शिक्षण संस्थानों में सीटें रिजर्व की जाएं. इस मौके पर जिला मुख्य सचिव मकमूल, जिला उपाध्यक्ष मोहित सोलंकी, चांद खान, मलखान सिंह, मुफीद खान समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कन्नौज: जिले में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसान विधेयक बिल का विरोध करते हुए सोमवार को जुलूस निकाला. पुलिस ने गैस एजेंसी रोड स्थित बीआरसी के पास कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई. कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में बैठकर धरना दिया. बाद में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा. विधेयक को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान प्रशासन ने सिर्फ 11 लोगों को ही कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति दी.

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज के निर्देश पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हासिम अली के नेतृत्व में किसान विधेयक के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जैसे ही जुलूस गैस एजेंसी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा. तभी सदर एसडीएम गौरव शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया. इस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों को स्कूल में बैठा दिया. कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में बैठकर नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में प्रशासन ने 11 लोगों को कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति दी. इसके बाद 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. यहां पर एडीएम गजेंद्र सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने कहा कि समर्थन मूल्य से नीचे किसानों की फसलों को खरीदने वालों का लाइसेंस निरस्त कर जेल भेजा जाए. आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक रूप से स्टाक करने वालों पर मुकदमा चलाया जाए. किसान की फसलों का 15 दिन के भीतर रुपये देने की कानूनी व्यवस्था की जाए. साथ ही मांग की है कि किसानों का 10 लाख रुपये का बीमा किया जाए. किसान के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए शिक्षण संस्थानों में सीटें रिजर्व की जाएं. इस मौके पर जिला मुख्य सचिव मकमूल, जिला उपाध्यक्ष मोहित सोलंकी, चांद खान, मलखान सिंह, मुफीद खान समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.