कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में पति के साथ रहने की मांग को लेकर बीते छह दिनों से विवाहिता ससुराल के बाहर बैठी है. ससुराल वाले घर में ताला डालकर घर से चले गए हैं. छह दिन से घर के बाहर बैठने के बाद भी जब ससुराल वालों ने सुध नहीं ली, तो विवाहिता ताला तोड़कर घर में चली गई. ताला तोड़ने से नाराज पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
यह है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगला निवासी कल्पना की शादी 10 फरवरी 2020 को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह के साथ हुई थी. पारिवारिक रिश्तों में विवाद के बाद कल्पना मायके चली गई थी. कल्पना करीब सात माह से अपने मायके में रह रही थी. बीते 19 जनवरी को कल्पना ससुराल में रहने के लिए पहुंची थी, लेकिन पति और ससुराल वालों ने घर में नहीं घुसने दिया. इसके बाद कल्पना पति के साथ रहने की जिद करते हुए घर के बाहर बैठ गई थी. कल्पना को घर के बाहर बैठा देखकर परिजन घर में ताला डालकर चले गए.
घर का ताला तोड़ने पर विवाहिता को पीटा
छह दिन घर के बाहर बैठने के बाद भी जब ससुराल वालों ने कल्पना की सुध नहीं, तो रविवार की रात उसने घर का ताला तोड़ दिया. घर में रहने के लिए अंदर चली गई. घर का ताला तोड़ने की जानकारी मिलते ही पति और ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने कल्पना को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इस वजह से घर में रखने से किया इनकार
कल्पना के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ तालग्राम थाना में दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके चलते ससुराल वाले विवाहिता को घर में रखने से इनकार कर रहे हैं.
ससुराल में धरने पर बैठी विवाहिता को पीटा - In-laws beating married woman
कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले 6 दिन से घर के बाहर बैठी विवाहिता ताला तोड़कर घर में चली गई. जानकारी होते ही पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया. जानिए पूरा मामला-
कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में पति के साथ रहने की मांग को लेकर बीते छह दिनों से विवाहिता ससुराल के बाहर बैठी है. ससुराल वाले घर में ताला डालकर घर से चले गए हैं. छह दिन से घर के बाहर बैठने के बाद भी जब ससुराल वालों ने सुध नहीं ली, तो विवाहिता ताला तोड़कर घर में चली गई. ताला तोड़ने से नाराज पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
यह है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगला निवासी कल्पना की शादी 10 फरवरी 2020 को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह के साथ हुई थी. पारिवारिक रिश्तों में विवाद के बाद कल्पना मायके चली गई थी. कल्पना करीब सात माह से अपने मायके में रह रही थी. बीते 19 जनवरी को कल्पना ससुराल में रहने के लिए पहुंची थी, लेकिन पति और ससुराल वालों ने घर में नहीं घुसने दिया. इसके बाद कल्पना पति के साथ रहने की जिद करते हुए घर के बाहर बैठ गई थी. कल्पना को घर के बाहर बैठा देखकर परिजन घर में ताला डालकर चले गए.
घर का ताला तोड़ने पर विवाहिता को पीटा
छह दिन घर के बाहर बैठने के बाद भी जब ससुराल वालों ने कल्पना की सुध नहीं, तो रविवार की रात उसने घर का ताला तोड़ दिया. घर में रहने के लिए अंदर चली गई. घर का ताला तोड़ने की जानकारी मिलते ही पति और ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने कल्पना को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख ससुरालीजन मौके से फरार हो गए. विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इस वजह से घर में रखने से किया इनकार
कल्पना के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ तालग्राम थाना में दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके चलते ससुराल वाले विवाहिता को घर में रखने से इनकार कर रहे हैं.