कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सैय्यदबाड़ा बिरतिया गांव में बीते रविवार घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा की बैटरी दो चोरों ने पार कर दी. वहीं सुबह होने पर ई-रिक्शा मालिक को चोरी होने की जानकारी पता चली. दरअसल चोरी करने के बाद बैटरी ले जाते हुए दोनों चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे. ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की निशानदेही पर तालाब से चोरी की बैटरी बरामद कर ली गई है और इसे पीड़ित को वापस कर दिया गया.
जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाड़ा बिरतिया गांव निवासी पप्पू एक पैर से दिव्यांग है, जो कि ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. बीते रविवार रात उसका ई-रिक्शा घर के बाहर चार्जिंग पर लगा था, तभी दो चोरों ने ई-रिक्शा में लगी बैटरी चोरी कर ली.
बैटरी चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अगली सुबह पीड़ित चालक को चोरी होने की जानकारी हो सकी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखने पर ग्रामीणों ने दोनों चोर की पहचान कांशीराम कॉलोनी निवासी देवश व नीरज के रूप में की.
ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों चोरों ने चोरी करने की बात कबूल की है. चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने तालाब से बैटरी बरामद कर ली है. पीड़ित दिव्यांग चालक पप्पू ने बताया कि पहले भी ई-रिक्शा से बैटरी चोरी हो चुकी है, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बैटरी बरामद कर ई-रिक्शा चालक को सौंप दी है. इलाके में हो रही चोरियों से लोगों में दहशत है. ग्रामीणों ने रात को गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.