कन्नौज: एनआरसी और सीएए के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों ने सदर तहसील में प्रदर्शन कर नारेबाजी की. एसडीएम के न मिलने पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम 20 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. ज्ञापन में कार्यकर्तओं ने सीएए हटाने और ईवीएम मशीन से वोटिंग न कराये जाने की मांग की है.
बहुजन क्रांति मोर्चा के लोक सभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता बुधवार को सदर तहसील पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अरविंद कुमार को सौंपा. उन्होंने कहा कि यह नियम भारतीय संविधान के मूलभूत और मौलिक अधिकारों को क्षति पहुंचाता है. साथ ही चुनाव में ईवीएम मशीन से वोटिंग न कराये जाने की मांग भी की है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट
कार्यकर्ताओं ने नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने को कहा है. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी कंपनियों को सरकार उद्योगपतियों को बेच रही है. इस पर रोक लगाई जाए. 18 मार्च को ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन रैली कर विरोध जताया जाएगा. फिर भी मांग पूरी न होने पर 26 मार्च को भारत बंद करने का ऐलान किया है.